सुकमा 12 अप्रैल 2023/ आज ग्राम पंचायत तोंगपाल में खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा किया गया, जिसकी लागत 50 लाख रुपये है। इससे पहले ग्रामवासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा का आत्मीय स्वागत किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा एक एकड़ खेत मे 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान की खरीदी कर दी गई है। इससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।उन्होंने आगे कहा की सरकार बस्तर के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।