जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान खराब हुए सड़क की मरम्मत कराने के दिए निर्देश
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 12 अप्रैल 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य गंभीरतापूर्वक करें। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर निर्धारित समय-सीमा में सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण करें। कलेक्टर श्री देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाईजरों व प्रगणकों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र परिवारों का पंजीयन कर उन्हें लाभांवित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत विकासखण्ड व नगरीय निकायवार प्राप्त कुल आवेदन तथा क्लस्टर में भौतिक सत्यापन की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत लोरमी तथा पथरिया के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के वर्क आर्डर, टेंडर व प्रशासकीय स्वीकृति के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान खराब हुए सड़कों को संबंधित ठेकेदार के माध्यम से पुनः मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने सभी एसडीएम को ठेकेदारों की बैठक लेने के लिए भी कहा। उन्होंने शासकीय भवनों के रंगरोगन के लिए गोबर पेंट का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के 189 स्कूलों का मरम्मत कार्य की स्वीकृति दी गई है। कार्य को शीघ्र प्रारंभ करें तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरम्मत कार्य का समय-समय पर निरीक्षण करें। इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कोटवारों तथा ग्राम पटेल के रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में जानकारी ली और भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में आयोजित श्रम विभाग के शिविर की जानकारी ली और शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), वन अधिकार पट्टा, पीएम किसान सम्मान निधि, फ्लैगशीप योजनाओं, गौठान, रीपा, स्वामी आत्मानंद स्कूल, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मोबाईल मेडिकल यूनिट, अमृत सरोवर, स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र, खाद-बीज के भंडारण आदि के संबंध में जानकारी ली और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री अजीत पुजारी सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।