अम्बिकापुर 13 अप्रैल 2023/ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रणवीर शर्मा की अध्यक्षता में गत बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (सीजी स्वामा) की संभागीय बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में संभाग के सभी जिलों के उप संचालक कृषि तथा परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में श्री शर्मा द्वारा पीएमकेएसवाई डब्लूडीएस 2.0 की समीक्षा की गई जिसमें उनके द्वारा परियोजना के उद्देश के बारे में बताया गया। श्री शर्मा ने बताया कि यह ऐसी योजना है जिससे जलग्रहण क्षेत्र में निवासरत किसानों का सर्वांगीण विकास संभव है। जल एवं भूमि संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन, क्षेत्र विस्तार तथा कृषि विविधीकरण एवं समूह में रहकर कार्य करने का अवसर एवं प्रेरणा मिलता है। उन्होंने समय-सीमा में आवंटित कार्यक्रम तथा डीपीआर में प्रस्तावित कार्य को पूर्ण करने तथा जारी आवंटन राशि का गुणवत्तापूर्ण उपयोग करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर श्री कपिल देव दीपक द्वारा जलग्रहण समिति के माध्यम से कराए जा रहे निर्माण कार्यां का प्रगति तथा प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य आरंभ किए जाने कहा। समीक्षा बैठक में रायपुर से श्री सुरज देव कुशवाहा सहित संभाग अंतर्गत जलग्रहण समितियों के डब्ल्यूडीटी एवं डब्ल्यूसीडीसी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक उपरांत राज्य स्तरीय दल द्वारा विकासखंड लखनपुर में परियोजना अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अमृत महोत्सव ग्राम कुन्नी का निरीक्षण एवं महिला स्वयं सहायता समूहों और उपस्थित किसानों से परिचर्चा भी की गई।