छत्तीसगढ़

*नए और रिक्त 11 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन 24 अप्रैल तक आमंत्रित*

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 13 अप्रैल 2023/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मरवाही विकासखंड के अंतर्गत रिक्त एवं नए 11 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु निर्धारित एजेंसी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, लघु वनोपज समिति एवं अन्य सहकारी संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में 24 अप्रैल तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही में आमंत्रित किया गया है। आवेदन के लिए संस्था, एजेंसी, महिला स्व सहायता समूह को 3 माह पूर्व छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है।           प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरौर, टिकठी, पण्डरी, साल्हेकोटा एवं सिल्पहरी में शासकीय उचित मूल्य दुकान पूर्व से संचालित है, किन्तु विभिन्न कारणों से यहां संचालन एजेंसी रिक्त है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत उपाढ़ के मैनटोला में, ग्राम पंचायत कटरा के ढ़पनीपानी में एवं ग्राम पंचायत सचराटोला के देवरीडांड में नवीन उचित मूल्य दुकान खोला जाना है। इसी तरह उचित मूल्य दुकानों के युक्तियुक्तकरण के तहत ग्राम पंचायत मरवाही के वार्ड क्रमांक 16 से 20 में, ग्राम पंचायत लोहारी के वार्ड क्रमांक 15 से 20 में और ग्राम पंचायत परासी के वार्ड क्रमांक 11 से 20 में नवीन उचित मूल्य दुकान खोला जाना है। उपरोक्त सभी 11 राशन दुकानों के संचालन हेतु 24 अप्रैल तक इच्छुक एजेंसी निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *