*प्रत्येक सर्वेक्षण दल को एक दिन में कम से कम 30 परिवारों का सर्वेक्षण करने के निर्देश*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 अप्रैल 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिला पंचायत डीआरडीए के नर्मदा सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों और सुपरवाइजरों की बैठक लेकर जनपदवार और पंचायतवार सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने प्लानिंग करके प्रतिदिन सर्वे का लक्ष्य बढ़ाने और सर्वे कार्य में तेजी लाने कहा ताकि निर्धारित समय सीमा 30 अप्रैल के पहले सर्वे का कार्य पूर्ण हो सके। उन्होने प्रत्येक सर्वे दल को एक दिन में कम से कम 30 परिवारों का अनिवार्य रूप से सर्वे करने का निर्देश दिए। उन्होने सर्वे की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन एंट्री करने, मकानों के नंबरिग, मकान के साथ फोटो आदि डालने और सर्वे की प्रगति के प्रतिशत में वृद्धि लाने कहा। उन्होंने सभी सुपरवाजरों को कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्रगणक दलों के साथ समन्वय कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आरके खूंटे, जनपद सीईओ गौरेला एवं पेंड्रा सहित सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए नियुक्त सभी सुपरवाइजर एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।