छत्तीसगढ़

*पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर अनुदान योजना का लाभ उठाएं उद्यानिकी किसान*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 अप्रैल 2023/उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी किसानों के लिए वर्ष 23-24 में राज्य पोषित योजनाओं में अनुदान राशि का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर उद्यानिकी किसान ले सकते है। इन योजनाओं में नदी के कछार पर लघु सब्जी उत्पादक समुदायों को प्रोत्साहन की योजना, पोषण बाड़ी विकास, विभागीय फलोद्यान नवीन रोपण, कृषक प्रशिक्षण, कम्यूनिटी फेंसिंग योजना, टॉप वर्किंग प्रशिक्षण शामिल है। योजनाओं का लाभ लेने एवं विस्तृत जानकारी के लिए प्रभारी उद्यान अधीक्षक लालपुर श्री मुकुंद माधव सिंह के मोबाइल नंबर 7805935825, प्रभारी उद्यान अधीक्षक पतगवां श्री विशाल सिंह  मोबाइल नंबर 9399338104 और उद्यान अधीक्षक मरवाही श्री वी.एस. पेंद्रो के मोबाइल 8120488720 पर संपर्क कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *