छत्तीसगढ़

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण बालौदाबाजार-भाटापारा जिले के 1 लाख 20 हजार से अधिक परिवारों का हुआ सर्वे

बलौदाबाजार 14 अप्रैल 2023/पूरे प्रदेश सहित जिले में 1 अप्रैल से व्यापक रूप से चलाए जा रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से सर्वेक्षण का कार्य संपूर्ण जिले में किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक तक बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 1 लाख 20 हजार 414 परिवारों सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया। जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार के 34 हजार 409,भाटापारा 18 हजार 355, पलारी 26हजार 109, कसडोल 23 हजार 530 एवं सिमगा के 18 हजार 11 परिवार शामिल है। इसके साथ ही सर्वेक्षण का कार्य विकासखंड बलौदाबाजार के 101 गांव तथा भाटापारा के 87 गांव, सिमगा के 101 गांव,पलारी के 100 गांव एवं कसडोल के 109 गांवोंमें सर्वेक्षण कार्य जारी है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 01 अप्रेल से पूरे प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरू हो गया। जो 30 अप्रैल तक चलेगा। कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्रगणक घर-घर संपर्क कर जानकारियां एकत्र कर रहे हैं। इसी क्रम में गत दिवस कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम अर्जुनी पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण भी किया था। जिस दौरान उन्होंने सर्वेक्षण दलों से कहा था कि आपको मिले गांवों के घर के हिसाब से प्रतिदिन का सर्वे का लक्ष्य तय करके उसे पूर्ण करें,जिससे काम व्यवस्थित रूप से समय पर पूर्ण हो सके। साथ ही सुपरवाईजर्स को लगातार फील्ड की मॉनिटरिंग करने को कहा था। जिलें के लिए कुल 2 लाख 61 हजार परिवार का लक्ष्य निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *