रूप से बसाया जाए – कलेक्टर
- स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
मोहला 13 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज सुबह मोहला शहर के फवारा चौक, बस स्टैंड, भोजटोला रोड, जनपद पंचायत, जयस्तंभ चौक, दुर्गा चौक, मुख्य बाजार, निषाद पारा, मंदिरपारा, खडगांव रोड़, बस स्टैंड का सघन मुआयना किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान कहा कि मोहला शहर को व्यवस्थित एवं सुनियोजित रूप से बसाया जाए, जिससे भविष्य में बिजली, सड़क, पेयजल, पानी निकासी जैसे समस्या न हो और यहाँ के रहवासियों को अच्छी सुविधा मिले। शहर में बनने वाले आवासीय घर को प्लानिंग के तहत बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि नाली-सड़क बनाने में आसानी हो। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सघन निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान स्वच्छता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अधोसंरचना एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने पानी के लिए मोटर का उपयोग नहीं करने रहवासियों को समझाईश दी। जहां पानी नहीं पहुँच पा रहा वहाँ टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने अधिकारियों को निर्देशित किया। शहर में साफ-सफाई के लिए ई-रिक्शा का प्रस्ताव बनाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, सीईओ जनपद पंचायत मोहला श्री गोपाल प्रसाद कंवर, तहसीलदार मोहला श्री अम्बर गुप्ता, सरपंच मोहला श्रीमती सरस्वती ठाकुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।