जगदलपुर, 13 अप्रैल 2023/ बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में ’इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना की जाएगी।
नारायणपुर में शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर का नामकरण वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर के नाम से किया जाएगा।
नारायणपुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल का नामकरण घोटुल के संस्थापक देव ’लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल नारायणपुर’ के नाम से किया जाएगा।
दंतेवाड़ा शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण का नामकरण ’हिड़मा मॉझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण’ के नाम से किया जाएगा।
बीजापुर शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ का नामकरण ’धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़’ के नाम से किया जाएगा।
जगदलपुर के इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी स्टेडियम का उन्नयन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल, हाकी और टेनिस ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाएगा
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को तीन स्तरीय संविदा वेतनमान देने की घोषणा।