श्रमिकों को श्रम कार्ड वितरण कर योजनाओं का लाभ उठाने किया प्रेरित
मुंगेली, अप्रैल 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सेमरसल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम में श्रमिकों के पंजीयन कार्ड बनाए जाने हेतु आयोजित श्रमिक पंजीयन शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया, विभाग की योजना से पंजीकृत श्रमिकांे को मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों को श्रम कार्ड भी वितरण किया और उन्हें विभाग की विभिन्न योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों का श्रम कार्ड बनाने हेतु जिले के प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाने, श्रम विभाग की योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, श्रमिक सहायता हेतु जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाईन नम्बर संचालित करने तथा उक्त नम्बर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अंकित कराने के निर्देश श्रम पदाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की योजना से कोई भी पात्र श्रमिक वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित श्रमिकांे की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान कुछ श्रमिकों ने बताया कि घर में एक ही मोबाईल नम्बर होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही। एक श्रमिक ने बताया कि उनका बच्चा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। जिसमें काफी फीस देना पड़ता है। कलेक्टर ने श्रम विभाग के पदाधिकारी को पात्रतानुसार श्रमिक को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।