छत्तीसगढ़

बेरोजगारी भत्ता और गौठान योजना में विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत – कलेक्टर

  • योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए निर्धारित लक्ष्य करें पूर्ण
  • कलेक्टर ने की नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
    राजनांदगांव, अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए नगरीय निकायों का कायाकल्प करने और दशा सुधारने में अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य और उनके अनुरूप लक्ष्य पूर्ति की जानकारी ली। बेरोजगारी भत्ता योजना की समीक्षा के दौरान न्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत प्राप्त एक-एक आवेदन का बारीकी से सत्यापन करें। यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है। सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। आवेदनों के सत्यापन का कार्य संबंधित आवेदक की मौजूदगी में किया जाए। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में संचालित गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी गौठानों में सुचारू रूप से गोबर की खरीदी हो और वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जाए। जिन गौठानों में सभी टांके भर गये हो, ऐसी स्थिति में गोबर पेंट बनाने वाले एजेंसी से संपर्क कर गोबर पेंट बनाने का कार्य करें। नगरीय निकाय में निर्माण किए जा रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्यों की पुताई गोबर पेंट से करें।
    कलेक्टर श्री सिंह ने लावारिस और आवारा पशुओं पर धरपकड़ के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई करने कहा। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को कांजी हाऊस में रखा जाए। कांजी हाऊस में जगह नहीं होने पर आसपास के ग्राम पंचायतों के कांजी हाऊस में पशुओं के रखने की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा महत्वपूर्ण कार्य है। इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। नगरीय निकाय में राजस्व वसूली के महत्वपूर्ण कार्य है। सभी नगरीय निकाय में निर्धारित राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कुछ नगरीय निकायों में कम राजस्व वसूली पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अवैध निर्माण के नियमितीकरण पर समुचित कार्रवाई करने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा और स्वीकृति के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो भी विकास कार्यों की घोषणा और स्वीकृति दी गई है, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र ही प्रारंभ कराते हुए पूर्ण करा लिया जाए। कलेक्टर ने नगरीय निकाय में स्वीकृत सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को बारिश के पहले प्रारंभ करने और पूर्ण कराने कहा। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में निर्मित कृष्णकुंज की स्थिति और संचालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर यहां रोपे गए पौधों के रखरखाव की समुचित व्यवस्था किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने सी-मार्ट, धनवंतरी मेडिकल किट विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने डोंगरगांव और छुरिया में सी-मार्ट के नवीन भवन निर्माण कार्यों के लिए 15 -15 लाख रूपए स्वीकृत करने की सहमति दी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामाजिक सरोकार के कार्यों को भी प्राथमिकता दें। अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी की व्यवस्था जनसहभागिता और स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से कराएं। कुपोषित बच्चों के भविष्य संवारने के कार्य में अपनी सार्थक उपयोगिता सुनिश्चित करें। टीबी मरीजों के उपचार के लिए निक्षय मित्र बनकर सहयोग करने कहा है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *