छत्तीसगढ़

कुपोषण मुक्ति और सुपोषित समाज बनाने उठायें बीड़ा -कलेक्टर

  • एनीमिक महिला और कुपोषित बच्चों की सतत निगरानी से इस अभिशाप को मिटाने शिद्दत से करें कार्य
  • सभी परियोजना में 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्र
  • महिला प्रशिक्षण भवन के लिए 60 लाख रूपए की स्वीकृति
    राजनांदगांव, अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली तथा विभागीय योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होने से महिलाओं एवं बच्चों के विकास और स्वास्थ्य को उज्ज्वल बनाने में कारगर मदद मिलेगी। उन्होंने कुपोषण मुक्ति और सुपोषित समाज बनाने की दिशा में अभिनव पहल और सार्थक प्रयास सुनिश्चित करें। कुपोषण को दूर करने के लिए परिवार से संपर्क कर व्यवहार परिवर्तन, सतत प्रयास, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, विशेष देखभाल एवं निगरानी के साथ ही पालक से गृह भेंट कर आवश्यक जानकारी देकर सुपोषित समाज की संरचना को सार्थक करें। उन्होंने कहा कि एनीमीक महिला एवं कुपोषित बच्चों की विशेष निगरानी रखें। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र आने पर एनीमीक महिला और कुपोषित बच्चे को इस अभिशाप से कैसे बाहर निकाला जा सके, इससे संबंधित वीडियो क्लिपिंग दिखाया जाए। कलेक्टर ने जनसहयोग से मिले दरी और स्मार्ट टीवी की व्यवस्थित रखरखाव के साथ ही उचित उपयोग सुनिश्चित करने कहा है।
    कलेक्टर ने जिले के सभी परियोजना में 1 -1 आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की दिशा में सभी आधुनिक सुविधा सुनिश्चित करने कहा। इसके लिए कलेक्टर ने सभी परियोजना के प्रभारी अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने कहा है। सभी परियोजना के 1-1 आंगनबाड़ी केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए बच्चों को स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से अध्ययन की सुविधा मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी लेकर शीघ्र ही प्रस्ताव प्रेषित करने कहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विकासखंड छुरिया, राजनांदगांव ग्रामीण एवं राजनांदगांव शहरी परियोजना में महिला प्रशिक्षण भवन के लिए 20 – 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ आर्थिक-सामाजिक सर्वेक्षण 2023, बेरोजगारी भत्ता सर्वेक्षण के कार्य में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी उपयोगिता सार्थकता के साथ साबित करें। कलेक्टर ने स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सुपोषित बनाने के उद्देश्य से लागू की गई पोषण वाटिका की जानकारी लेते हुए कहा कि पोषण वाटिका की रखरखाव और उचित देखभाल के लिए फेसिंग का कार्य करें। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *