छत्तीसगढ़

जनदर्शन: कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

115 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

मुंगेली, अप्रैल 2023// प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से जिला कलेक्टोरेट में आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज 115 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री राहुल देव ने सभी आवेदकों की मांगों, समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी तथा नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में आमजनों की समस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। सभी अधिकारी जनदर्शन के आवेदनों को गंभीरता से लें तथा नियमानुसार निराकरण करें। इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनदर्शन में श्री मोहन मल्लाह और श्री संजय जायसवाल ने नगर पालिका मुंगेली क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने, ग्राम विचारपुर के राजकुमार कश्यप और बुधवारा के जेठिया बाई ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पथर्री के रेशमलाल बंजारा ने ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण स्वीकृत कराने, ग्राम रहंगी के मनोहर भास्कर ने निजी भूमि से ट्रांसफार्मर पोल हटाने, ग्राम कोहड़िया के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम चातरखार के श्री मनोज भारद्वाज ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम बैहाकापा के कमलेश टांडे ने गोबर बिक्री की राशि दिलाने, बुधवारा के संतोषी विजय कुमार ने उनके विकलांग पुत्र को ईलाज एवं पेंशन प्रदान करने सहित अन्य आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्रीमती प्रिया गोयल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *