छत्तीसगढ़

*सेजेस सेमरा के बच्चों को कलेक्टर ने प्रदान किए मेडल और प्रमाण पत्र*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों के परीक्षा परिणाम प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शामिल हुई और बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने समारोह में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि सेजेस छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। जीपीएम जिले में 4 सेजेस संचालित है, नए शैक्षणिक सत्र से 5 और सेजेस प्रारंभ हो रहे है। उन्होने कहा कि सेजेस सेमरा में अधोसंरचना और संसाधनों की कमी के बावजूद भी शैक्षक गुणवत्ता अच्छी है। उन्होने शाला स्टाफ और बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में और अधिक मेहनत करने कहा ताकि यह संस्था एक आदर्श संस्था के रूम में विकसित हो सके। उन्होने कहा कि पहले की अपेक्षा अब जिले में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छे विकल्प है यहां अंग्रेजी माध्यम स्कूल, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, गुरूकुल के साथ ही अनेक निजी शिक्षण संस्थाएं संचालित है। उन्होने बच्चों को खूब लगन और मेहनत से पढ़ाई कर डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस बनने की शुभकामनाएं दी। संस्था के प्राचार्य श्री एन के तिवारी ने कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेंट किया।pr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *