छत्तीसगढ़

जिले वासियों को कोविड -19 से बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील

कोविड संक्रमण के प्रभाव को रोकने एवं कोविड से निपटने की तैयारी पूरी
कोवडि -19 बीमारी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर का नंबर जारी
बीजापुर 19 अप्रैल 2023- कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण व प्रबंधन हेतु भारत सरकार व राज्यसरकार के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है। देश के कुछ राज्यों सहित छत्तीसगढ़ राज्य एवं जिला बीजापुर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 से निपटने हेतु उचित सर्वेक्षण जांच एवं उपचार तंत्र को पूर्णरूप से सक्रिय करने हेतु 11 अप्रैल 2023 को जिले भर में मॉकड्रिल आयोजित किया जाकर जिला अस्पताल के उमंग भवन में 50 विस्तरों का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल तथा 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 10-10 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर की तैयारी पूर्ण कर ली है तथा चिकित्सीय उपकरणों की क्रियाशीलता, दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई एवं चिकित्सकीय अमलों की भी उपलब्धता का आंकलन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने जिले के समस्त नागरिकों से कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर घर से बाहर निकले व भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें, 2 गज दूरी बनाये रखे, साबुन सेनेटाईजर से बार-बार हाथ धोंए, खांसते व छींकते समय मुंह को ढंक ले, उच्च जोखिम समूह के व्यक्ति जैसे 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिला, 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे, उच्च रक्तचाप, मधुमेह से ग्रसित व्यक्ति, केंसर अथवा किडनी रोग से ग्रसित व्यक्ति, टी.बी., सिकलसेल, एड्स आदि से ग्रसित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी, होने आदि लक्षण हो तो तत्काल नजदीक शासकीय अस्पताल में संपर्क कर कोविड-19 जांच करावे। कोविड धनात्मक मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्ति को भी कोविड-19 जांच कराने की समझाईस दी गई। उन्होंने कहा कि कोविड -19 बीमारी के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांति हो तो नजदीकी अस्पताल अथवा जिले के कॉल सेंटर नम्बर 6265458147 में संपर्क करें।

शत् प्रतिशत परिवारों को समूह में जोड़कर बढ़ाए समृद्धि की ओर कदम  कलेक्टर -श्री राजेन्द्र कटारा”संगठन से समृद्धि तक” महाअभियान का शुभारंभ
बीजापुर 19 अप्रैल 2023-  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की दीनदयाल अन्तयोदय  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं को समूह से जोड़कर वित्तीय प्रबंधन एवं गरीबी उन्मूलन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री गिरीराज सिंह द्वारा सोसल मोबिलाईजेशन अभियान ष्संगठन से समृद्धि तकष्  महाअभियान का शुभारंभ 18  अप्रैल को किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत के संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन, स्व.सहायता समूह के महिलाएं, लीड बैंक अधिकारी, बैंकर्स एवं संबधित विभाग के अधिकारी -कर्मचारी लगभग 6.5 करोड़ लोग विडियोंकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थें। जिले में भी स्व सहायता समूह की महिलाओं में इस अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा बताया कि जिले में 2011 के एसईसीसी सर्वे के अनुसार कुल 49998 परिवार हैं, जिसमें से लगभग 22000 परिवार समूह से जुड़ चुके हैं। शेष छूटे लगभग 28000 ग्रामीण ग्रामीण परिवारों को महाअभियान अंतर्गत स्वसहायता समूह में जोड़ने हेतु योजना के आधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू ने  व्यापक प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन, हॉट-बजारों में मुनादी एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन कर महिलाओं को समूह में जोड़ने निर्देशित किया।
महाभियान का प्रमुख लक्ष्य  आजीविका के साधनो से जोड़कर महिलाओं को सशक्त और आम्तनिर्भर बनाने का हैं, ताकि उन्हे समृद्धि, स्वाभिमान एवं खुशहाल जीवन मिल सके व अपने अधिकार पहचान सके व हासिल कर सके। आजादी के अमृत महोत्सव . समावेशी विकास के अन्तर्गत 18 अप्रैल से 30 जून तक संगठन से समृद्धि अभियान के तहत् जो महिलाएं समूह से जुड़ने हेतु छूट गये हैं अन्य विभाग व संस्थाओं के स्वसहायता समूह व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थीयों को भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जोड़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के महान्त तक महिलाओं को लाने का लक्ष्य रखा गया हैं।
इस अवसर पर मनीष कुमार सोनवानी, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर, सुश्री शिवरात्री भुआर्य, डीण्पीण्एम सोसल मोबिलाईजेशन, व्यंकटेश्वर सांड्रा, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, राजेन्द्र तलाण्डी, क्षेत्रीय समन्वयक, समस्त पीआरपी एवं अन्य कैडर उपस्थित रहें ।

मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ 19 से 24 अप्रैल 2023 तक जिला बीजापुर के सभी ब्लाक मुख्यालयों के विभिन्न जगहों पर करेगी भ्रमणमहिलाओं के अधिकारों, उन्हे आत्मनिर्भर, स्वालंबी बनाने सहित कानूनी जागरूकता लाने किया जाएगा प्रचार-प्रसारजिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीजापुर 19  अप्रैल  2023- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं को जागरूक करने उन्हें कानूनी अधिकार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला कार्यालय के प्रांगण में पहुंचे रथ को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों के विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करेगी। महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और उन अत्याचारों से न्याय दिलाने, घरेलू हिंसा सम्पति में बेटी का अधिकार, समाज में व्याप्त कुरीतियां, दहेज प्रथा, टोनही प्रताड़ना, शारीरिक एवं मानसिक हिंसा से मुक्ति दिलाने कानूनी अधिकारों का ज्ञान कराना, महिला अधिकार, न्याय सहित महिला उत्पीड़न, महिला एवं बेटियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रचार सामग्री का वितरण भी इस दौरान किया जाएगा। मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का उद्देश्य प्रदेश के समस्त बेटियों एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उनको सुरक्षा एवं अधिकार सम्पन्न बनाना है।
जिला कार्यालय के प्रांगण में रथ को रवाना करने के दौरान एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री लुपेन्द्र महिनाग सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *