छत्तीसगढ़

बेरोजगारी भत्ता के लिए प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन के कार्य में तेजी लाएं – कलेक्टर

  • पीपीईएस साफ्टवेयर में जिले में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की त्रुटि रहित डाटा प्रविष्टि करने के दिए निर्देश
  • समय के पूर्व सर्वेक्षण कार्य शत प्रतिशत करने वाले सेक्टर सुपरवाईजर को किया गया सम्मानित
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
    मोहला 19 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में कोई भी घर एवं परिवार नहीं छुटना चाहिए। इस कार्य को गुणवत्तायुक्त एवं लक्ष्य बनाकर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के कार्य को समय के पूर्व शत-प्रतिशत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेक्टर सुपरवाईजर को सम्मानित किया। इसी तरह शेष सर्वे कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बेरोजगारी भत्ता के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने इसके लिए आवेदनों के स्वीकृत एवं अस्वीकृत संख्या के संबंध में जानकारी ली तथा भौतिक सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बेरोजगारी भत्ता के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें हितग्राही के आवेदन का भौतिक सत्यापन के बाद अस्वीकृत होने पर हितग्राही अपील कर सकता है। जिले में प्रयास, एकलव्य एवं नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होने वाली है। पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का अधिक पंजीयन हुआ है। जिसके लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसके लिए परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत पीपीईएस साफ्टवेयर में जिले में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की त्रुटि रहित डाटा प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ्टवेयर में सेवानिवृत्त, स्थानांतरित एवं मृत कर्मचारियों का एन्ट्री नहीं करने के कहा। जिले में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्तमान कार्य स्थल के विधानसभा में नाम जुड़वाने के लिए कहा। उन्होंने सभी बीएलओ को नया एप अपडेट करने के निर्देश दिए। पीपीईएस साफ्टवेयर सभी मतदान केन्द्रों में 4-4 फोटो अपलोड करने कहा। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों के लिए रैम्प बनवाने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की जरूरत है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सरपंच, पटेल एवं ग्रामीणों की बैठक लेकर संस्थागत प्रसव की जानकारी दें। शासकीय अस्पतालों में अच्छी सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव के लिए आने वाली महिला के साथ सहयोगी के लिए भी सुविधाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। जिससे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिल सके। कलेक्टर ने यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायतवार सर्वे कराकर दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। जिससे दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाकर शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल भवनों के मरम्मत करने के संबंध में जानकारी ली और इसे जून माह से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। स्कूलों के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र आकलन के लिए कलस्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जिससे बच्चों के बनाये जा रहे जाति प्रमाण पत्र कार्य को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। जिले में चयनित आदर्श वनाधिकार ग्रामों में समिति का गठन अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। जिससे आदर्श वनाधिकार ग्राम में विकास एवं अधोसंरचना के कार्य अच्छे से किया जा सके। उन्होंने गौठानों में शेड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि शेड निर्माण होने पर एक्टीविटी शुरू कर महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, चिटफण्ड कंपनी, वनाधिकार, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *