भूपेश बघेल जी ने किया नामकरण
वैश्य समाज ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
विकास और एजाज के प्रति भी आभार
रायपुर । वैश्य वल्र्ड फाउंडेशन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, रायपुर के पूर्व महापौर स्व. संतोष अग्रवाल की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कोटा-गुढ़ियारी मार्ग का आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संतोष अग्रवाल मार्ग लोकार्पित किया । मुख्यमंत्री बघेल ने नामकरण समारोह में पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रदांजलि दी। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सरल व्यक्ति थे। उनका व्यक्तित्व इस प्रकार था कि कोई भी उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता था। उन्होंने रायपुर नगर के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया।
वैश्य वल्र्ड फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, संरक्षक आनंद सिंघानिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए कहा, कि वैश्य समाज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधायक श्री विकास उपाध्याय एवं माहापौर श्री एजाज ढेबर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री, आमंत्रि.त अतिथिगणों ने स्व. संतोष अग्रवाल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने मार्ग नामकरण शिलालेख का अनावरण किया । इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, कुलदीप जुनेजा, अमितेश शुक्ल, खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, गुरूमुख सिह होरा, स्वरूपचंद जैन, महापौर एजाज ढेबर, हिमांशु द्विवेदी, आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, अनिल गुप्ता, सियाराम अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सत्यनारायण सिंघानिया, राकेश चतुर्वेदी, आनंद चोपकर, मदन तालेड़ा, अशोक अग्रवाल सहित वैश्य समाज के विभिन्न घटकों के प्रमुख एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
धन्यवाद
ऋषि गुप्ता सुरेश बाफना
प्रदेश महामंत्री
वैश्य वल्र्ड फाउंडेशन