।।माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 20.00 लाख की घोषणा ll
सम्माननीय स्वजन, सादर अभिवादन 🙏🙏
विधानसभा क्षेत्र रायपुर में आज मुख्यमंत्री जी का भेंट मुलाकात कार्यक्रम उनके निवास में आयोजित था। जिसमें उपसमिति रायपुर की ओर से राजपूत छात्रावास भवन कोटा रायपुर के विस्तारीकरण के लिए हमने 50.00 लाख रुपये की मांग किये, मांग के परिपेक्ष में मुख्यमंत्री जी द्वारा 20.00 लाख रुपये की घोसणा की गयी। साथ ही महाराणा प्रताप जयन्ती को सार्वजनिक अवकाश देने, निगम,मंडल, आयोग में समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देने तथा सवर्ण समाज आयोग की स्थापना करने की माँग की गई जिसे विचार करने कहा गया । मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को एवं साथ ही प्रतिनिधि मंडल में गये डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ठाकुर पूर्व उपाध्यक्ष महासभा,श्रीमती वंदना राजपूत केंद्रीय महिला अध्यक्ष, सम्पत सिंह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, डाॅ. शेर सिंह केंद्रीय निर्णायक सदस्य, को दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हुँ। साथ ही समस्त केंद्रीय पदाधिकारियों, मेरे उपसमिति रायपुर के सभी सम्माननीय पदाधिकारियों , सदस्य गण को सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद एवं आभार।
🙏🙏🙏🙏🙏
पंकज कुमार भुवाल
अध्यक्ष
उपसमिति रायपुर