छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 अप्रैल को अम्बिकापुर के प्रवास पर शांति व्यवस्था के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटी

अम्बिकापुर, अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 अप्रैल 2023 को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के प्रवास पर रहेंगे। उक्त आगमन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हेतु अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त दण्डाधिकारी श्री ए.एल. ध्रव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम अंबिकापुर श्री डी.एस. उईके, तहसीलदार अंबिकापुर श्री भूषण सिंह मंडावी और तहसीलदार मैनपाट श्री शिवनारायण राठिया को संपूर्ण प्रभार एवं मुख्य मंच कार्यक्रम स्थल, डिप्टी कलेक्टर बी.आर. खांडे तथा प्रभारी नायब तहसीलदार लखनपुर श्री प्रांजल गोयल को प्रेस मीट कार्यक्रम, एसडीएम सीतापुर श्री रवि राही तथा प्रभारी तहसीलदार दरिमा श्री प्रमोद देवहरे को वीआईपी एवं मीडिया दीर्घा, डिप्टी कलेक्टर श्री जे.आर. सतरंज तथा नायब तहसीलदार श्री संजय कुमार कार्यक्रम स्थल पुरुष दीर्घा, एसडीएम उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल, तहसीलदार सीतापुर मुखदवे यादव व तहसील लखनपुर श्रीमती गरिमा ठाकुर को ग्रीन रूम महिला दीर्घा, एसडीएम धौरपुर श्री राम सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री संजीत पाण्डेय तथा नायब तहसीलदार बतौली श्री आकाश गौतम सर्किट हाउस, डिप्टी कलेक्टर श्री नीरज कौशिक तथा तहसीलदार धौरपुर श्री रवि भोजवानी को हेलीपेड, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री अजय गुप्ता को कलाकेन्द्र मैदान मुख्य द्वार, नायब तहसीलदार श्री राम सेवक पैंकरा कलाकेन्द्र मैदान पश्चिमी द्वार एवं प्रभारी तहसीलदार बतौली को कलाकेन्द्र मैदान पूर्वी द्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *