जांजगीर-चांपा, 20 अप्रैल 2023/ वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 28 हितग्राहियों को 5 लाख 75 हजार रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से तहसील बम्हनीडीह के तालदेवरी के श्रीमती शीतल खुंटे को आर्थिक सहायता हेतु 25 हजार रूपये, ग्राम पचोरी के करिश्मा विश्वकर्मा को आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये, ग्राम पोड़ीशंकर के देऊकराम धीवर को आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये, ग्राम बड़गडी़ के रोहित कुमार पटेल को आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये, ग्राम बंसुला के सुमित्रा बाई चन्द्रा को आर्थिक सहायता हेतु 50 हजार रूपये, तहसील बलौदा के जावलपुर के दिलीप सिंह को आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये, प्रमोद सिंह को आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये, तहसील जांजगीर के बुंदेली बंदोरा के धनकुंवर गबेल को आर्थिक सहायता हेतु 1 लाख रूपये, ऋषि कुमार शर्मा वार्ड नंबर- 10 के पुराना चंदनिया पारा जांजगीर को आर्थिक सहायता हेतु 1 लाख रूपये, संतोषी देवी कनोडिया शिवराम कालोनी वार्ड नंबर- 10 जांजगीर को आर्थिक सहायता हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम सलखन के रामफल को आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम कामता के त्रिजुगी प्रसाद कश्यप को आर्थिक सहायता हेतु 20 हजार रूपये, तहसील चांपा के वार्ड क्रमांक 2 के नयापारा के अभयनाथ देवांगन को आर्थिक सहायता हेतु 1 लाख रूपये, श्री उमेश पटेल मंत्री , उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकि शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ ने अपने स्वेच्छानुदान मद से ग्राम चांपा के सीता मांझी को आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये, श्री अमरजीत भगत, मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण योजना अर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति छत्तीसगढ़ शासन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से तहसील अकलतरा के ग्राम कोटमीसोनार के घनाराम रात्रे को ईलाज हेतु 5 हजार रूपये, तहसील चांपा के श्रीमती कौशिल्या वार्ड क्रमांक 26 को ईलाज हेतु 5 हजार रूपये, श्रीमती जानकी यादव वार्ड क्रमांक 26 को ईलाज हेतु 5 हजार रूपये, श्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम छत्तीसगढ़ शासन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से तहसील पामगढ़ चंडीपारा के कृष्ण कुमार साहू को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये , ग्राम भदरा के द्वारिका प्रसाद यादव को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये, ग्राम चंडीपारा के जगदीश राज को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये, सैय्यद अय्युब अली को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये, लकेश्वर सिदार को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये , भागवत प्रसाद साहू को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये, तहसील जांजगीर के ग्राम बरगांव राकेश कुमार कर्ष को स्वरोजगार हेतु 10 हजार रूपये , तहसील अकलतरा के ग्राम भैसतरा के श्रीमती तेरस बाई वैष्णव को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये, तहसील जांजगीर के श्रीमती बबली देवी को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये ,ग्राम कोटमीसोनार के श्रीमती लक्ष्मी साहू को स्वरोजगार हेतु 5 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।