कवर्धा, 20 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में मलेरिया रोकथाम के लिए अनेक कार्य संपादित किए जा रहें है। जिसमें प्रमख रूप से जनभागीदारी के माध्यम से उन्हे जागरूक कर इस अभियान में सफलता प्राप्त की जा सकती है। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मच्छररोधी आयुर्वेद औषधीय पौधे के संबंध में गमला सजाओं प्रतियोगिता आयोजन 25 अप्रैल को किया जाएगा। गमला सजाओं प्रतियोगिता में तुलसी, कृष्ण तुलसी, आडोमास, पुदीना, दमनक, अजवाइन, मरीच, लहसुन, गेंदा, लेमनग्रास लौंग, निर्गुण्डी, वासा, नीम, युकेलिप्टस, मुनगा, करंज, शीषम, कपूर, नींबू एवं लेनटेना की पौधे उपयोग करना होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूजॉय मुखर्जी ने बताया कि विश्व में मच्छरों से अनेक प्रकार की बीमारीयां हो रही हैं, जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, फाईलेरिया, जापानीस एंसेफेलाईटिस, जीका वायरस, येलो फीवर आदि। ये मच्छर हमारे घर के आसपास जैसे कुलर, पानी की टंकी, टायर, गमला, नालीयां, तालाब व आदि अन्य स्थान जहां पानी का ठहराव व रुकाव हो वहां पनप सकते हैं। मच्छर पानी में अपना जीवन काल अंडा, लार्वा एवं प्यूपा रहकर पूर्ण करता हैं तत्पश्चात वयस्क मच्छर बनकर वातावरण में अपना जीवन व्यत्ति करते हैं। इन वयस्क मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए अनेक प्रकार के अनुसंधान किए जाते हैं, इन्हीं में से एक हैं आयुर्वेद औषधीय पौधे जिनकी विशेष प्रकार की गंध से मच्छर दूर/प्रतिकर्षित होते हैं। ये पौधे मच्छरों के वृद्धि को कम करते हैं जो आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, बाग-बगीचों, तालाबों के किनारे, खेतों के मेढ़ों आदि स्थानों में रोपे जा सकते हैं। जिले में मलेरिया जागरूकता के लिए स्थानीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ।
नोडल अधिकारी मलेरिया डॉ. बी.एल.राज ने बताया कि इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मच्छररोधी आयुर्वेद औषधीय पौधे के संबंध में गमला सजाओं प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा हैं जिसका उद्देश्य जन समुदाय को अधिक से अधिक जागरुक करना हैं साथ ही रोकथाम के अन्य उपाय द्वारा भी प्रचार-प्रसार किया जाना है, ताकि वे अपने आस-पास मच्छरों से होने वाली बीमारी की रोकथाम व बचाव स्वयं से कर सके। डीपीएम सृष्टि शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता हैं उन्हें अपने घर से सूची में दिए गए पौधे में से किसी भी एक पौधे का गमला सजाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 25 अप्रैल तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे के मध्य लाकर जमा करना हैं, नेमप्लेट लगाना अनिवार्य हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों का विशेष पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी 24 अप्रैल तक जयंत कुमार, जिला सलाहकार को व्हॉटसअप नं. 9981923003 में प्रतिभागी का नाम,उम्र, जेंडर, व्यवसाय, निवास स्थान, पौधे का नाम प्रेषित करेंगे।