छत्तीसगढ़

‘स्वस्थ बचपन खिलखिलाता बचपन’

चिरायु योजना के तहत 05 माह की बच्ची के कटे होंठ का हुआ सफल आपरेशन

मुंगेली, अप्रैल 2023// जिले में फिर एक बार स्वस्थ बचपन खिलखिलाता बचपन की तर्ज पर एक और सफल ईलाज संभव हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा ने बताया कि चिरायु टीम पथरिया दल प्रभारी डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा आंगनबाड़ी स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान यह देखा गया कि बेबी कविता साहू पिता सुभाष साहू आंगनबाड़ी केन्द्र 04 भटगांव ब्लाक पथरिया के कटे-फटे होंठ एवं तालू जो कि मुंह को प्रभावित करने वाला एक जन्मदोष से ग्रसित है। तत्काल संज्ञान में लेते हुए चिरायु टीम ने घर जाकर बच्चे के परिवार को उपचार के लिये प्रेरित किया। वजन को देखते हुए तुरंत सर्जरी संभव नहीं थी इसलिए चिरायु टीम द्वारा लगातार बच्चे का फालोअप किया जाता रहा, तत्पश्चात बच्ची के 05 माह होने पर लाडीकर हॉस्पिटल बिलासपुर में 15 अप्रैल को उसकी सफल सर्जरी हुई। 03 महीने बाद उसे पुनः परीक्षण हेतु फालोअप के लिये हॉस्पिटल बुलाया गया है। सर्जरी के पश्चात कविता पूरी तरह से स्वस्थ है, चिरायु टीम द्वारा लगातार कविता के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाये जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) जन्मजात रोगों के लिये काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। जीवन का प्रारंभिक समय किसी भी बच्चे के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आर. बी. एस. के. के तहत शून्य से 18 साल की आयु के बच्चों में समस्त प्रकार की जन्मजात बीमारियों का ईलाज किया जाता है। जिससे उनको फोर डी अर्थात डिफेक्ट एट बर्थ, डिजीज, डेवलपमेंट डिले इंक्लुडिंग डिसेबिलिटी यानी किसी भी प्रकार का विकार, बीमारी कमी और विकलांगता इन कमियों से प्रभावित बच्चों को इस कार्यक्रम के तहत निःशुल्क सर्जरी सहित प्रभावी उपचार प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *