छत्तीसगढ़

विधायक की संवेदनशील पहल से बोन कैंसर पीड़ित राकेश को मिली नई जिंदगी

बीजापुर, अप्रैल 2023- विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी जरूरत मंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और शासन-प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जिले के नागरिकों का हर संभव मदद करने का प्रयास लगातार करते आ रहे हैं। जिससे लोग खुलकर अपनी बाते रखकर समस्याओं से अवगत कराते हैं। यह बात गोल्लागुड़ा के बोन कैंसर पीड़ित युवा राकेश लंबाड़ी ने बताया। राकेश ने अपने परिवार की परिस्थिति और कैंसर के ईलाज के बारे में विस्तार से बताते हुऐ कहा कि वह बीएससी प्रथम वर्ष का था। जब पिछले साल कैंसर होने की बात पता चली राकेश का पिता इस दुनिया में नहीं है। उसकी मॉ रोजी-मजदूरी कर राकेश एवं उनके दो बहनो का पालन-पोषण कर शिक्षा दिला रही है। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में सालभर पहले घुटने में दर्द का शिकायत होने पर जगदलपुर में ईलाज के दौरान बोन कैंसर होने की पुष्टि हुई खबर को सुनकर राकेश और उसके पूरे परिवार के ऊपर पहाड़ टूट गया। एक तरफ बच्चों का परवरिश और उसके बाद इतनी बड़ी बीमारी का डर और खर्च का डर पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया। तभी डॉ भवर लाल शर्मा ने सुझाव दिया कि समय रहते ईलाज कराना जरूरी है।
विधायक एवं जिला प्रशासन द्वारा एक लाख बीस हजार रूपए की सहायता से हुआ सफलतापूर्वक ऑपरेशन-
बीमारी की गंभीरता को देखते हुऐ राकेश एवं उसके परिवार ने विधायक श्री विक्रम मंडावी से मदद की गुहार लगाई, विधायक ने हर संभव मदद का भरोसा दिलया और कहा कि ईलाज में पैसे की कमी नहीं आएगी। फिर जिला प्रशासन से 50 हजार एवं विधायक ने 70 हजार की आर्थिक मदद की वहीं विधायक के सुझाव एवं डाक्टरों की सलाह और मदद से इंडियन कैंसर सोसायटी से 5 लाख रूपए की मदद मिली वहीं ग्रामीणों ने भी 50 हजार रूपए की आर्थिक सहयोग किया। इस तरह कैंसर के ईलाज के लिए पैसों का इंतजाम हो सका। नया रायपुर स्थित बाल्को मेडिकल सेंटर में राकेश का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ राकेश ने बताया कि पैर में प्रोटोटिश लगा हुआ है और पहले की तरह सामान्य हूं प्रत्येक तीन माह में नया रायपुर स्थित बाल्को अस्पताल में चेकअप के लिए जाता हूं। आर्थिक मदद के साथ-साथ हौसला बढ़ाने और सहयोग करने के लिए मै विधायक श्री विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा का सदैव आभारी रहूंगा और कैंसर के दौरान मेरा बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई रूक गई थी उसे पुनः शुरू करूंगा।
विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि हमारी छोटी सी मदद से किसी के चेहरे में मुस्कान आए तो इससे बड़ी संतुष्टि कुछ नहीं है। राकेश एक होनहार लड़का है और उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ्य देखकर व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है।

2 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से बनेगी छात्रावास

कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षु युवाओं को आवासीय सुविधाएं होगी आसान

विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने किया भूमी पूजन

बीजापुर, अप्रैल 2023- ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी परिसर में स्थित लाईवलीहुड कालेज में प्रशिक्षु युवाओं को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 2 करोड़ 58 लाख की लागत से छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने भूमी पूजन किया एवं छात्रावास के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुऐ समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं सांस्कृतिक विधाओं का होगा अभिलेखीकरण

बस्तर विकास प्राधिकरण के समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बीजापुर, अप्रैल 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बस्तर विकास प्राधिकरण का समीक्षा बैठक लेते हुऐ प्राधिकरण के तहत विभिन्न स्वीकृत विकास कार्यो की प्रगति, नवीन मांगो की स्वीकृति पर व्यापक समीक्षा किया। आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं सांस्कृतिक विधाओं के अभिलेखीकरण के निर्देश दिए। वहीं विकासखण्ड भोपालपटनम एवं उसूर में आदिवासियों के विरासत एवं संस्कृति के संरक्षण सर्वधन एवं परीक्षण हेतु शहीद वीर नारायण सिंह, नागूल दोरला की प्रतिमा स्थापना के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। पुसनार में साक्षरता और संस्कृति का मिलाजुला केन्द्र सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में स्वीकृत देवगुड़ी मातागुड़ी का सामुदायिक वन अधिकार पत्र जारी करने, बैगा-गुनिया को शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए शतप्रतिशत पंजीयन कर उन्हे लाभान्वित करने, जिले के सभी हाट बाजार क्लीनिकों का समुचित संचालन कर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित विभिन्न विकास कार्योे की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, आदिवासी विकास श्री केएस मसराम सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बस्तर चेंम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बीजापुर ब्रांच सुषमा विंग्स एवं जिला प्रशासन की पहल से बीजापुर में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन

बीमारियों से घबराए नहीं समय पर स्वास्थ्य जांच कराने से ईलाज मे आसानी होती है -श्री विक्रम मंडावी

सुदूर क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेल्थ कैम्प का आयोजन करने की पहल को कलेक्टर श्री कटारा ने की सराहना

बीजापुर, अप्रैल 2023- बस्तर जैसे दूर.दराज इलाको में कैंसर मरीजों को चिन्हित करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने बीजापुर में पहली बार 22 अप्रैल को मेगा हेल्थ का आयोजन हुआ ।कैम्प का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी विशेषज्ञों और डाक्टरों और पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इस तरह के आयोजन जिले मे अनवरत होने की मंशा जाहिर की ताकि सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों को कैंसर जैसे घातक बीमारियों के ईलाज और उसके बचाव के लिए जागरूकता आ सके ।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने मेगा हेल्थ कैम्प के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए जिले के नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी गण, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सुषमा विंग्स और बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बीजापुर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस हेल्थ कैम्प जिसमें राजधानी रायपुर से लेकर सम्भाग मुख्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क सेवा दी गई।
बीजापुर में यह पहली बार है, जब नक्सल प्रभावित इस इलाके बड़े स्तर पर मेडिकल कैम्प का आयोजन हो रहा है, कैम्प को आरोग्यम का नाम दिया गया है, सुषमा विंग्स की अध्यक्ष शशि गुप्ता ने बताया कि सुषमा विंग्स एक पंजीकृत संस्था हैए जो 2017 से निःशुल्क हेल्थ कैम्प के जरिये कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है
बस्तर में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, इसकी मुख्य वजह तम्बाकू का सेवन है, इसके अलावा जीवन शैली भी हैण् कैंसर के कई प्रकार है, जैसे कि सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) महिलाओं में होने वाला कैंसर हैण् यह कैंसर यौन संचारित वायरस एचपीवी के संक्रमण के कारण होता हैण्

शशि गुप्ता ने बताया कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता का अभाव है, नतीजतन इलाज में देरी से मरीज की स्थिति गम्भीर हो जाती हैण् कैंसर के प्रति जागरूकता लाने ही संस्था काम कर रही है।

सुबह दस बजे से शाम 4 बजे तक चला मेगा हेल्थ केम्प
सुबह10.00 बजे से शुरू होकर शाम 4.00बजे तक मेगा हेल्थ कैम्प चला जिसमे 16 विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया, कैम्प में शुगर ओर बीपी टेस्ट सहित आँख जांच की भी व्यवस्था थी।
पंजीयन हेतु निभाई महत्वपूर्ण भूमिका बीजापुर जिले के गणमान्य नागरिक, समाज सेवी संगठन एवं व्यवसायी ने सफलतापूर्वक कैम्प के आयोजन और जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पंजीयन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें दिनेश मेडिकल बीजापुर, श्री राजू गांधी, श्री ईश्वर सोनी, श्रीमतीपुष्पा रोकड़े,माजीसा मेडिकल बीजापुर, देवी मेडिकल भोपालपटनम, बालाजी मेडिकल मद्देड़,महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर नैमेड़ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *