अम्बिकापुर 24 अप्रैल 2023/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2023-24 कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2023 आयोजन किया गया है। उक्त परीक्षा प्रातः 11.00 से 02.00 बजे अपरान्ह तक जिला स्तर पर आयोजित किया गया है। सभी पात्र परीक्षार्थी विभागीय वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in पर विद्यार्थी का आवेदन क्रमांक व विद्यार्थी द्वारा दिये गए मोबाईल नम्बर अंकित कर ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई होने पर संबंधित विकासखण्ड के मण्डल संयोजक से संपर्क कर सकते हैं। मण्डल संयोजकों के संपर्क सूत्र – मण्डल संयोजक बतौली- 8225980743, मण्डल संयोजक लखनपुर- 9753946553, मण्डल संयोजक अम्बिकापुर- 9009627222, मण्डल संयोजक लुण्ड्रा- 7999566767, मण्डल संयोजक उदयपुर- 9406130942, मण्डल संयोजक सीतापुर- 7240825482 एवं मण्डल संयोजक मैनपाट- 8319546670 है।