भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा
श्रेया साहू ने बताया कि वह लालपुर के स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करती है। उसने कहा कि पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करती थी और साल में 45 हजार खर्च होते थे पर आपकी इस योजना से मुझे निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिल रही है।
निधि साहू ने बताया कि मोवा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई कर रही हूँ। यहां की पढ़ाई काफी अच्छी है स्कूल में लैब लाइब्रेरी आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। पहले प्राइवेट स्कूल में फीस चुकाना काफी भारी पड़ता था लेकिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला मिलने से हमें काफी सुविधा मिली है और परिवार का आर्थिक बोझ भी कम हुआ है।
कक्षा बारहवीं के छात्र सुनील ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है।
कक्षा 9वी की गोल्डी ध्रुव ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और पढ़ाई की अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।