छत्तीसगढ़

3 मई को डोंगरगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • कलेक्टर ने दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने के दिए निर्देश
  • कृत्रिम हाथ-पैर बनाने के लिए दिव्यांगजनों के हाथ-पैरों की माप ली जाएगी
  • राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के नागरिक होंगे शामिल
  • मेडिकल परीक्षण उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र किया जाएगा जारी
    राजनांदगांव 26 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में 3 मई 2023 को दिव्यांगजनों के लिए कैलिपर तैयार करने हेतु डोंगरगांव के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां दिव्यांगजनों के हाथ एवं पैरों की माप ली जाएगी तथा उन्हें कृत्रिम हाथ-पैर बनाकर दिया जाएगा। डोंगरगांव में आयोजित शिविर में राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया, मोहला, मानपुर, अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के हितग्राही लाभान्वित होंगे। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार का दायित्वा सौंपा है। उन्होंने कहा है कि दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकोंं का चिन्हांकन कर उन्हें शिविर स्थल में पहुंचाना है। शिविर के आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग नोडल होंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। शिविर में मेडिकल बोर्ड होगा तथा दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। नशा मुक्ति के लिए काउंसलिंग की जाएगी तथा बे्रस्ट कैंसर जागरूकता के लिए कार्यक्रम होंगे। राजनांदगांव जिले के 4 विकासखंड एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के 3 विकासखंड के नागरिक शिविर में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रावास, आश्रम, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों तथा छात्र-छात्राओं को चिन्हांकित कर शिविर तक लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल, टेंट, पंडाल, परिवहन, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नि:शक्त गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष स्वास्थ्य जांच करने के लिए कहा।
    उल्लेखनीय है कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण पश्चात दिव्यांगजनों का ऑनलाईन मेडिकल एवं यूडीआईडी कार्ड पंजीयन किया जाएगा। कृत्रिम हाथ-पैर की माप हेतु विशेषज्ञ, तकनीकी दल उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए पीआरआरसी माना कैम्प एवं सीआरसी राजनांदगांव की टीम उपस्थित रहेगी। दिव्यांगजनों एवं नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं सहायक अंग तथा पात्र हितग्राहियों को उपकरण प्रदाय किया जाएगा। शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग किया जाएगा। ऐसे दिव्यांगजन जिनका ऑपरेशन हो सकता है, उनका भी चिन्हांकन किया जाएगा। इस दौरान 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दिव्यांगजन जिनका मतदाता परिचय पत्र नहीं बना है, उनका पंजीयन करवाया जाएगा। दिव्यांगजनों को शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सक जिनमें अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, ऑडियोलाजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ व डॉक्टर की टीम उपस्थित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *