सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने के दिए निर्देश
- आरटीई के अंतर्गत 173 अशासकीय शाला वेबपोर्टल में पंजीकृत
राजनांदगांव 26 अप्रैल 2023। राजनांदगांव जिले में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए शिक्षा के अधिकार अंतर्गत कुल 173 अशासकीय शाला वेबपोर्टल में पंजीकृत किये गये हैं। पंजीकृत शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित है। जिसमें नर्सरी में 775, केजी-1 में 279 एवं कक्षा पहली में 523 सीट है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अंतर्गत आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों में पात्रताधारी विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने एवं संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हंै। प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर एवं किसी भी स्तर पर शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में दोषियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। शासन के निर्देशानुसार निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों के नि:शुल्क प्रवेश की संपूर्ण प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए 84 शासकीय स्कूल के प्राचार्यों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऑनलाईन आरटीई वेबपोर्टल पर पालक व विद्यार्थियों द्वारा नि:शुल्क प्रवेश हेतु 10 अप्रैल 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। इसके बाद 10 मई 2023 तक वेबपोर्टल में प्राप्त आवेदनों का नोडल अधिकारियों द्वारा सत्यापन के कार्य हेतु निर्धारित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह द्वारा पालक व विद्यार्थियों द्वारा वेबपोर्टल में प्राप्त आवेदनों का अधिनियम में वर्णित नियमानुसार सत्यापन 19 अप्रैल 2023 को समस्त नोडल अधिकारियों का बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विद्यार्थियों व पालकों को दस्तावेज परीक्षण हेतु किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस संबंध में सभी नोडल अधिकारयों को निर्देशित किया गया है। अधिकारियों को उनके लॉगिन आईडी में प्राप्त आवेदनों का स्वत: परीक्षण करने एवं पात्र-आपात्र आवेदनों का छटनी करने कहा गया है। नोडल अधिकारियों द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निवर्हन करते हुए लगभग 80 प्रतिशत आवेदनों का सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष भी राज्य स्तर से आवेदन सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि के पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। नि:शुल्क अध्ययन हेतु प्राप्त आवेदनों का नोडल अधिकारियों द्वारा स्टेटस परिवर्तन करने के बाद ही 15 मई से 25 मई 2023 के मध्य राज्य कार्यालय द्वारा ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से निजी विद्यालयों में नि:शुल्क अध्ययन हेतु छात्र आबंटित किये जाएंगे।