अभियान चलाकर बनाए गए 44042 छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र
दुर्ग 27 अप्रैल 2023/ जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को स्कूली योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्कूलों में विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए स्कूलों में पीटीएम (पैरेन्ट्स टीचर मिटिंग) आयोजित की गई। जिसमें छात्रों व पालकों की उपस्थिति में वांछित दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए दस्तावेज जमा कराए गए। दुर्ग, धमधा तथा पाटन विकासखण्ड के संबंधित एसडीएम द्वारा जिले में अब तक कुल 44 हजार 42 पात्र छात्र-छात्राओं के सफलतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 9 हजार 21, विकासखण्ड धमधा अंतर्गत 14 हजार 2 सौ 7 एवं विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 20 हजार 8 सौ 14 विद्यार्थी सम्मिलित है। उल्लेखनीय है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भी कई हितग्राही को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। जिले में निरंतर प्रमाण पत्र बनाने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन द्वारा इतने कम समय में सर्वाधिक जाति प्रमाण पत्र बनाना जिले की बहुत बड़ी उपलब्धि है।