छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया एफसीआई गोदाम, उप स्वास्थ्य केन्द्र और सड़क नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण

मुंगेली, अप्रैल 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने गुरुवार को ग्राम गितपुरी में एफसीआई गोदाम (वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन), ग्राम जरेली में उपस्वास्थ्य केंद्र और पथरिया से लमती तक सड़क नवीनीकरण कार्य का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम गितपुरी में एफसीआई गोदाम और धरमकांटा की क्षमता, तौलने की पूरी प्रक्रिया, श्रमिकों की उपस्थिति, गोदाम में रखे गए चावल, नमक, शक्कर की लाट के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने बारदानों से चावल का सेम्पल निकलवाकर मशीन में चेक भी करवाया। उन्होंने चावल परिवहन करने वाले वाहन में लगे जीपीएस का भी निरीक्षण किया और जीपीएस को और सुदृढ़ बनाने तथा नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही गोदाम परिसर में साफ-सफाई, हमालों के बैठने हेतु शेड और पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां के श्रमिकों से भी चर्चा कर उनके कार्य के एवज में भुगतान और इएसआईसी कार्ड के संबंध में जानकारी ली और मुंगेली एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए।

उपस्वास्थ्य केन्द्र जरेली में लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

         कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र जरेली में ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, आईपीडी कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा दवाई की उपलब्धता, आवश्यक मेडिकल उपकरण, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों का नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं एएनसी जांच, रक्तचाप, मधुमेह की जांच, हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, आयरन, कैल्शियन एवं एल्बेण्डाजाल दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार नियोजन के साधनों और ई-संजीवनी एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना शासन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य केंद्र में यदि किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो, जरूर बताएं।  स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध होनी चाहिए।

सड़क नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ता के साथ नही किया जायेगा समझौता

         कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथरिया से लमती तक 17.25 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवीनीकरण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता देखी और कहा कि नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जायेगा। गुणवत्ताहीन कार्य होने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारी नवीनीकरण कार्य का लगातार निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में लगे मशीनों की संख्या, लैब का निरीक्षण कर माउस्चर, अल्ट्रा साउण्ड कम्प्रेशर के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने साईड सोल्डर को शीघ्र बनाने तथा सड़क नवीनीकरण को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *