जगदलपुर, अप्रैल 2023/कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं से पीड़ित 07 परिवारों को 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में तहसील भानपुरी ग्राम सुधापाल निवासी गणेश राम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती रामबती को, तहसील बकावण्ड ग्राम बकावण्ड निवासी प्रेम कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी धरमबती को, ग्राम गारेंगा निवासी रैनु ठाकुर की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी सामबती को, तहसील जगदलपुर ग्राम आसना निवासी तुलावती की मृत्यु आग में जलने से पति श्री कमलोचन को, ग्राम कुम्हली निवासी शारदा कश्यप की मृत्यु आग में जलने से माता श्रीमती मीरा वर्मा को ग्राम कंगोली निवासी जगबंधु नाग की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती चम्पा नाग को और तहसील नानगूर ग्राम उलनार निवासी मनेर की मृत्यु सांप काटने से पत्नि श्रीमती चमरीन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई।