*कलेक्टर, विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और युवा शामिल हुए कार्यक्रम में*
*बेरोजगारी भत्ता हेतु जिले में अब तक 624 आवेदन स्वीकृत*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों के खाते में भत्ते की राशि ऑनलाइन अंतरण किए। उन्होंने कहा कि यह बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य शासन की ओर से छोटी सी मदद है। मेरी इच्छा आप लोगों को रोजगार देने की है। मुझे तब खुशी होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के सपने को साकार करने की हमारी कोशिश जारी है। उन्होंने विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया को वैधानिक कारणों से रुके होने की जाकारी देते हुए कहा कि जैसे ही आरक्षण विधेयक राजभवन से पारित होगा उसके दूसरे दिन युवाओं के लिए नौकरी के अवसर खुल जायेंगे और सारे अखबार एवम मीडिया में विज्ञापन ही विज्ञापन होंगे, इसके लिए हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्य्मंत्री श्री बघेल ने विभिन्न जिलों के योजन के हितग्राही युवक युवतियों से चर्चा कर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन राशि अंतरण कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के छह हितग्राही-कृष्ण कुमार सोनवानी, सौरभ यादव, बृजमोहन सिंह, चंदन राठौर, लेवन कुमार एवं ओम प्रकाश प्रतीकात्मक रूप से राजधानी रायपुर में अयोजित कार्यक्रम में शामिल हुवे। बता दें कि जीपीएम जिले से रोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक कुल 1200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1025 का भौतिक सत्यापन किया गया है तथा 667 आवेदन अनुशंसित करने के साथ ही 624 आवेदनो को स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किए। बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन राशि अंतरण कार्यक्रम में क्लेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, ग्राम पंचायत सेमरा के सरपंच श्रीमती गजमति भानु, अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, सयुक्त कलेक्टर श्री बिरेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चंद्राकर, उपसंचालक रोजगार श्री पी एस तिग्गा, सभी जनपद सीईओ, नगर पंचायत के सीएमओ, बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही भूमिका, गोदावरी, लीलावती, दुर्गेश सिंह, राम प्रताप, रोशन कुमार भी उपास्थित थे।