मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल 3 हजार से अधिक आबादी को सुगमतापूर्वक मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा- विक्रम मंडावीनैमेड़ में हुआ 30 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पणस्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला अस्पताल पर निर्भरता होगी खत्म -कलेक्टर
बीजापुर 01 मई 2023- बीजापुर मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत नैमेड़ को 30 बिस्तरों वालों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात मिली। ज्ञात हो कि नैमेड़ एवं उसके आस-पास विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों एवं मिनगाचल नदी उस पार के ग्रामीणों को सर्वसुविधायुक्त ईलाज की सुविधा मिलेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बीजापुर की जनता सदैव आभारी रहेगा, मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय करने हेतु नैमेड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग रखी थी जिस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने त्वरित स्वीकृति दी। आज से नैमेड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु वैकल्पिक भवन की व्यवस्था कर संचालित की जा रही है। वहीं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति पश्चात् एकलव्य विद्यालय के भवन को आवश्यक मराम्मत एवं जीर्णोद्धार कर स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन हेतु बनाया गया। वर्तमान में एमबीबीएस डॉक्टर के अलावा आरएमएस, नर्स एवं अन्य कर्मचारियों को वैकल्पिक रुप से नियुक्त किया गया है। शासन स्तर पद संरचना स्वीकृति के बाद पूरा स्टाफ मिलेगा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमी का चिन्हांकन हो चुका है, जल्द ही भवन निर्माण कार्य भी शुरु किया जाएगा। कलेक्टर श्री कटारा ने बताया कि जिले के जमीनी स्तर की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंदरुनी क्षेत्रों एवं विषम परिस्थितियों में जिले के ग्रामीणों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिसका देश एवं प्रदेश में प्रशंसा हो रही है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन होने के फलस्वरुप इस क्षेत्र के जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की सुविधा मिलेगी। वहीं नैमेड़ सहित मिनगाचल नदी उस पार के ग्रामीण एवं आस-पास के पंचायतों के 3 हजार से अधिक आबादी को सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी, अब बीजापुर जिला अस्पताल पर मरीजों का दबाव भी कम पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर नैमेड़ में एक ओर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। वहीं जिला अस्पताल में मरीजों की दबाव कम होने से जिला अस्पताल में पहले से बेहतर और अच्छी सुविधाएं भी मिलने लगेगी। जिला प्रशासन स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है और प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है। यह एक ऐतिहासिक पल है, जो जिले की उपलब्धि का कारक बनेगा। इस अवसर पर मितानिनों को भेट स्वरुप साड़ी का वितरण भी किया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैमेड़ को नया एम्बूलेंस का भी सौगात मिला। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य श्री इम्तियाज खान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद सदस्य श्रीमती सुमन कोरसा, सरपंच नैमेड़ लच्छु ओयाम, सिविल सर्जन डॉ. वायके ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण, डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी सहित गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
नारियल प्रक्षेत्रपामलवाया में फलबहार नीलामी हेतु आमंत्रित
बीजापुर 01 मई 2023- सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि शासकीय नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया विकासखण्ड बीजापुर में आम, कटहल, चीकू एवं नारियल का फल बहार वर्ष 2023-24 की नीलामी 05 मई 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया में किया जाएगा। वहीं आम की न्यूनतम बोली 80 हजार रूपए, चीकू 15 हजार रूपए, नारियल 10 हजार रूपए एवं कटहल 5 हजार रूपए रखी गई है। इच्छुक व्यापारी समय पर आकर बोली लगा सकते हैं। नीलामी की नियम व शर्ते कार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विभाग के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
नदीतट संरक्षण हेतु भूमि का चिन्हांकन शुरूवृक्ष माला महाभियान से आएगी हरियाली, नदी के किनारे वृक्षारोपण करने की पहल
बीजापुर 01 मई 2023- आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत भारत सरकार द्वारा इस वर्ष महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत विशेष गतिविधी के रूप में “वृक्षमाला” नदीतट संरक्षण महाभियान की योजना बनाई गई है। इस गतिविधी का उद्देश्य बारहमासी नदी की धारा के प्रवाह को बनाए रखना है। नदी में पानी बारह माह उपलब्ध होने से भूमि में नमी का स्तर को बना रहेगा। इससे नदी के आसपास हरियाली में वृद्धि होगी तथा वातावरण में बढ़ते तापमान को कम करने में सहायक होगी। भूमि में नमी का स्तर बने रहने से आसपास के क्षेत्रों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर बनेंगे। इन्हीं उदेश्यों को लेकर जिले की ग्राम पंचायतों में जनजागरूकता लाने हेतु इस परियोजना के उदेश्य से अवगत कराया जा रहा है।
सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की पहल से जिले में “वृक्षमाला” नदीतट संरक्षण महाभियान को ग्रामीणों को जागरूक कर इससे जोड़ने की पहल की जा रही है यह महाभियान 15 अगस्त 2023 तक चलेगी। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिले की ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता हेतु बैनर,पोस्टर, दीवार लेखन, मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। माह मई में वृक्षारोपण अभियान मे गांव के बुर्जुग, पंचायत प्रतिनिधि, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणों की भागीदारी हेतु जिले की पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किये जाऐंगे। जून माह तक जिस स्थान पर पौधरोपण किया जाना है उस स्थान पर गड्ढा खोदकर तैयार किया जाना होगा। वृक्षमाला नदी तट संरक्षण महाभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नदी के तटों पर वृक्षारोपण किया जावेगा।
ग्राम पंचायत मंगलनार के तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम का कहना है कि इंद्रावती नदी के तट में लगभग 1 हेक्टेयर खाली पड़ी भूमि का ग्रामीणों द्वारा चिन्हांकन कर इस भूमि में 500 मिश्रित प्रजाति के पौधे रोपित किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। उसी प्रकार ग्राम पंचायत पेगडापल्ली की सरपंच श्रीमती अनिता गोरला ने बताया कि हमारे ग्राम से बहने वाली चिंतावागु नदी के किनारे ग्रामीणों को इस महाभियान के उदेश्यों से अवगत कराया गया साथ ही वृक्षारोपण के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया।
जिला सीईओ और एवं मनरेगा मजदूरों ने बासी खाकर मनाया गया मजदूर दिवसबीजापुर 01 मई 2023- अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस को अपनी संस्कृति से जोड़कर मनाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल की रंग ला रही है। जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों ने इस दिवस को यादगार बनाने बोरे बासी खाकर एक दूसरे को बधाई दी । वहीं सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने बच्चो से साथ बासी खाते हुए सोसल मीडिया में फोटो शेयर किया। बोरे-बासी को स्वास्थ्यवर्धक एवं गर्मी के दिनों में शरीर के तापमान को सामान्य रखने में मददगार बताया साथ ही उन्होंने बासी को छत्तीसगढ़ के मजदूर, किसान और मेहनतकश ग्रामीणों की पहली पसंद होने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सहित, सहायक परियोजना अधिकारी पी आर साहू, नारायण बंजारा, मनीष सोनवानी व अन्य अधिकारी अमृत साहू साथ ही कर्मचारियों ने भी बासी खाते हुए सोसल मीडिया में अपना फोटो शेयर करते हुए मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं ग्राम पंचायत तमलापल्ली के मनरेगा मजदूरों ने कार्यस्थल पर बासी खाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
जिले में उत्साह और उमंग के साथ अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ग के लोगो ने खाया बोरे-बासी
विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकारों, महिलाओ एवं बच्चों ने बोरे-बासी खाकर फोटो विडियो एवं संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया
बीजापुर 01 मई 2023- छत्तीसगढ़ की संस्कृति में तीज त्यौहार और आहार का विशेष महत्व है। अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान हेतु उनका प्रिय भोजन बोरे-बासी को सभी वर्गों ने खाकर श्रमवीरों का सम्मान किया। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने अपने निवास स्थल में श्रमवीरों के साथ सामूहिक रूप से बोरे-बासी का आनंद लिया। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बोरे-बासी खाकर उनके महत्व के बारे में फोटो विडियो एवं संदेश साझा किया। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने नया पुलिस लाईन रक्षित केन्द्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस जवानों के साथ सामूहिक रूप से बोरे-बासी का लुत्फ उठाया और श्रमवीरों को सम्मान किया। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित जनप्रतिनिधियों ने बोरे-बासी खाकर फोटो विडियो एवं संदेश साझा करते हुए श्रमवीरों के सम्मान में बोरे-बासी खाने की अपील की।जिले के वन मंडलाधिकारी श्री अशोक पटेल ने रायपुर में मीटींग के दौरान लंच में बोरे-बासी खाकर श्रमिक दिवस की बधाई दी। सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने अपने बच्चों के साथ बोरे-बासी खाकर आज के दिन को यादगार बनाया। इनके अलावा जिले में पदस्थ अधिकारीगण संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम उत्तम सिंह पंचारी, जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार नारंग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम, मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री एमएल टंडन, सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी, श्री पीआर साहू, श्री नारायण बंजारा सहित जिलास्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, इसके अलावा श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम यादव मीडिया प्रतिनिधि श्री सतीष अल्लूर सहित गोण्डवाना आदिवासी समाज के महिला सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा मे सामूहिक रूप से बोरे-बासी खाकर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाते हुए श्रमवीरों को सम्मान दिया। नगरीय निकाय के स्वच्छता दीदीयों एवं छोटे-छोटे बच्चों में भी बोरे-बासी त्यौहार का उत्साह और उमंग देखने को मिला, बीजापुर में वृहदस्तर पर बोरे-बासी त्यौहार मनाते हुऐ श्रमवीरों को सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त किया, जिन्होने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुर्नजीवित करने का पहल की है।