छत्तीसगढ़

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण की सत्यापित रिपोर्ट समय-सीमा में देना सुनिश्चित करने कलेक्टर के कड़े निर्देश

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की

   अम्बिकापुर 02 मई 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। वृहद स्तर की सर्वेक्षण में किसी प्रकार की त्रुटि के सुधार हेतु सभी स्तरों से एडिटिंग की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु 05 मई 2023 तक की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी अनुविभागों के एसडीएम एवं जनपद पंचायत के सीईओ को सर्वेक्षण कार्य में गंभीरता से निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टि कराकर 5 मई 2023 तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार कर 9 मई तक समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए सत्यापित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित एसडीएम एवं जनपद सीईओ पर कार्यवाही भी की जा सकती है।

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जिले में स्वीकृत 716 स्कूल भवनों के मरम्मत कार्य स्वीकृत है। जिन भी स्कूलों का मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उन सभी कार्यों पर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र प्रारंभ करने एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूलों में चल रहे निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 30 मई 2023 तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण हों, इसका ध्यान रखें।
समय-सीमा के बैठक के बाद आयोजित जनचौपाल में मंगलवार को भूमि बंटवारा, फौती नामांतरण, राशन कार्ड, से संबंधित कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें ग्राम नगर निगम अम्बिकापुर के रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड निवासी श्रीमती सुभगिया सिंह ने राशन कार्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिसके आवेदन पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राशन कार्ड प्रदाय किया गया। इसी तरह जनपद पंचायत लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लिपिंगी निवासी श्रीमती मनियारो बाई द्वारा बंटवारा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक को बंटवारा आदेश प्रदान किया गया। इस दौरान बैठक में डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *