छत्तीसगढ़

पुरानी पेंशन योजना एवं एनपीएस चयन हेतु अंतिम तिथि 8 मई तक

अम्बिकापुर 2 मई 2023/ वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों से पुरानी पेंशन योजना अथवा एन.पी.एस. के विकल्प चयन  उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिन्होंने विकल्प नहीं चुना है, ऐसे शासकीय सेवकों के लिए राज्य शासन द्वारा पुरानी पेंशन योजना एवं एन.पी.एस. चयन हेतु अंतिम तिथि 8 मई तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि संबंधित समस्त आहरण-संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ ऐसे शासकीय सेवक जिनके द्वारा पुरानी पेंशन योजना अथवा एन.पी.एस. चयन का विकल्प प्रस्तुत नहीं किया गया है, उन्हें निर्धारित तिथि 8 मई तक विकल्प भरने हेतु निर्देशित कर पुरानी पेंशन योजना / एन.पी.एस. चयन का विकल्प भरना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *