छत्तीसगढ़

नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया में फलबहार नीलामी हेतु आमंत्रित

बीजापुर 02 मई  2023- सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि शासकीय नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया विकासखण्ड बीजापुर में आम, कटहल, चीकू एवं नारियल का फल बहार वर्ष 2023-24 की नीलामी 05 मई 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया में किया जाएगा। वहीं आम की न्यूनतम बोली 80 हजार रूपए, चीकू 15 हजार रूपए, नारियल 10 हजार रूपए एवं कटहल 5 हजार रूपए रखी गई है। इच्छुक व्यापारी समय पर आकर बोली लगा सकते हैं। नीलामी की नियम व शर्ते कार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विभाग के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

दण्डाधिकारी जांच हेतु आमंत्रित

बीजापुर 02 मई  2023- सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि 18 मार्च 2023 को थाना नैमेड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कचीलवरी के मध्य जंगल पहाड़ में हुए पुलिस नक्सल मुठभेड़ की घटना हुई है। जिसकी दण्डाधिकारी जांच किया जाना है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बीजापुर के द्वारा सूचित किया गया है कि ग्राम हल्लूर, तुर्रेनार, कचीलवरी के जंगल पहाड़ों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन अन्तर्गत भैरमगढ़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर रमेश, मिरतुर एलओएस कमाण्डर बलदेव के साथ 40-50 सशस्त्र माओवादियों के द्वारा नेशनल हाईवे 63 पर किसी बढ़ी घटना को अंजाम देने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की स्थानीय आसूचना पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर के आदेशानुसार ऑप्स प्लॉन के ब्रीफिंग पश्चात 17 अप्रैल 2023 के 10 बजे डीआरजी बीजापुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स गौरव राय के हमराह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स आशीश कुंजाम तथा डीआरजी के निरीक्षक जयलाल सलाम, टीम नंबर ग्रेहाउण्डस -1 से उप निरीक्षक निर्मल जांगड़े उप निरीक्षक संजय पाल के साथ 45 नफर बल, टीम नंबर वारंगटे-2 से उप निरीक्षक लोचन प्रसाद पैकरा, उप निरीक्षक पतिराम पोडियाम के साथ 44 नफर बल टीम नंबर पैंथर -01 से उप निरीक्षक धरम सिंह तुलावी के साथ 43 नफर बल डीआरजी महिला टीम से मप्रआर सरिता वासम के साथ 10 नफर बल गनमेन 02 नफर बल सहित कुल 147 नफर बल मुताबिक ऑप्स प्लॉन के ग्राम हल्लूर, तुर्रेनार, कचीलवारी की ओर माओवादी के विरूद्ध सर्चिंग अभियान हेतु रवाना हुए थे कि घटना 18 अप्रैल 2023 को प्रातः करीबन 6ः15 बजे के मध्य घटना स्थल से लगभग 25 किलोमीटर पूर्व ग्राम कचीलवारी के मध्य जंगल पहाड़ थाना नैमेड़ में पूर्व से घात लगाये बैठे 40-50 संख्या में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पुरूष व महिला सशस्त्र वर्दीधारी एवं सादे वेशभूषा में नक्सलियों के द्वारा पुलिस को जाने से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुध फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी अपनी उपस्थिति बताते हुए माओवादियों के फारयरिंग बंद करने एवं आत्मसमर्पण करने हेतु जोर-जोर से आवाज लगाया गया किन्तु माओवादियों द्वारा पुलिस की आवाज को अनसूना करते हुए लगातार फायरिंग करते रहे। तब पुलिस पार्टी द्वारा मौके का उचित आड़ लेकर आत्मरक्षार्थ फायरिंग रूक-रूक कर लगभग 20-25 मिनट की गई। पुलिस पार्टी के बढ़़ते दबाव को देखते हुऐ नक्सली जंगल पहाड़ की आड़ लेकर भाग गये। फायरिंग बंद होने के उपरान्त घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 अज्ञात पुरूष माओवादी उम्र करीबन 30 वर्ष का भाव व उसके पास से 01 नग 315 बोर रायफल व मैग्नीज में 08 जिन्दा राउण्ड भरा हुआ 06 नग एके-47 रायफल का खाली खोखा, 10 नग सुतली बम फटाका, 01 नग टिफिन बम लगभग 03 किलोग्राम 05 नग जिलेटिन, कार्डेक्स वायर लाल रंग का लगभग 05 मीटर, फ्यूज वायर हल्का नीले रंग का लगभग 05 मीटर बैरी चार्जर क्लीप लगा हुआ 03 नग, 01 जोड़ी वर्दी काई रंग का 01 नग का पिठ्ठू बैग, 01 नग प्लास्टिक डिब्बा में मेडिकल कीट सामान, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को जानकारी हो तो 18 मई 2023 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने  सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की व्यापक समीक्षा की
बीजापुर 02 मई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्यों की उपलब्धि पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  वहीं जिले मे बेरोजगारी भत्ता के पात्र अभ्यर्थियों की जानकारी एवं खाते मे बेरोजगारी भत्ता की राशि प्राप्ति की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी से लेते हुए शेष बचे पात्र आवेदकों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अर्न्तगत नवीन पंजीयन आवेदनों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र सुलभ कराने राजस्व एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। प्राकृतिक आपदा के अर्न्तगत प्रावधानों के अनुरूप आरबीसी 6.4 के प्रकरणों को नियत समय में पूर्ण कर पशु क्षति मानव क्षति के मुआवजा प्रकरण तत्काल तैयार कर मुआवजा स्वीकृत करने को कहा। खाद्य विभाग अन्तर्गत फर्जी राशनकार्डो को निरस्त करने और ऐसे राशनकार्डो मे खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए वसूली सहित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हैण्डपंप विहिन चिन्हीत बसाहटों में शेष बचे हैंडपंप को त्वरित खनन कराकर हैण्डपंप स्थापित कराने, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछड़े विकास खण्ड मुख्यालय में स्वीकृत विकास कार्यो के अर्न्तगत नवीन पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, अनाज संग्रहण केन्द्र, पीडीएस दुकान, एसएचजी वर्किग शेड पेयजल हेतु हैण्डपंप स्थापना, देवगुड़ी निर्माण कार्यों की प्रगति कि सतत निगरानी रखने एवं विकास कार्य स्वीकृत करने को कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संचालित मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का समुचित संचालन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं डेंगू तथा मलेरिया से बचाव एवं उनके मरीजों को समुचित ईलाज सहित डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए लोगो को जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
          जिले में महात्मा गांधी रुलर इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण कार्यों सहित संचालित विकास कार्यो एवं आर्थिक गतिविधियों का समुचित संचालन गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट के उत्पादन बढ़ाने एवं विक्रय हेतु दिशा-निर्देश दिए। कृषि विभाग द्वारा व्यक्तिगत किसानों द्वारा स्वीटकार्न की खेती की जा रही है। उन्हे तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय कर उत्पादन एवं आजिविका में वृद्धि के लिए आवश्यक निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने संचालित योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दवाईयों की उपलब्धता, गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण करने, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रतिदिन कम से कम 2 क्विंटल गोबर की खरीदी प्रत्येक गौठानो मे करने, गोबर से बने वर्मी खाद का विक्रय हेतु लैम्प्स मे शिफ्ट करने, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न एजेंडा पर विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित नगरीय क्षेत्रों के सीएमओ उपस्थित थे।

      1000 बच्चों के फ्लैश मॉब के साथ हुआ पेकोर पंडुम का भव्य शुभारंभ     

21 दिन के समर कैम्प में 50 विधाएं सीखेंगे स्कूली बच्चे         

विधायक औऱ कलेक्टर ने आयोजन को बच्चों के सर्वांगीण विकास में बताया उपयोगी 

बीजापुर 02 मई 2023-जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पेकोर पंडुम समर कैम्प के शुभारंभ पर 1000 स्कूली बच्चों ने सामूहिक फ़्लैश मॉब कर उद्घाटन को रोचक और मनोरंजक बना दिया । बच्चों ने इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी और कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा से उनके स्कूली जीवन और खेल के प्रति रुचि को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जिसका लुत्फ उठाते हुए विधायक और कलेक्टर ने अपने जीवन के संस्मरण सुनाते हुए समाधान कारक जवाब दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विक्रम मंडावी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए गर्मी की छुट्टियों में अपने प्रतिभाओं को निखारने तथा नए-नए विधाओं को सीखकर अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया । कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बच्चों को समर कैम्प का महत्व बताते हुए कहा कि पहली बार समर कैम्प में 50 विधाओं को शामिल कर सभी तरह के प्रतिभाओं को निखारने का एक मंच तैयार किया गया है। इस बार समर कैम्प में बुनियादी शिक्षा को विकसित करने के साथ कला एवं शिल्प, खेल, पाक कला, कम्प्यूटर, मूर्तिकला, चित्रकारी, सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत ढेर सारी गतिविधियों में अंदरूनी और दूर दराज के बच्चों को शामिल होने का मौका मिल रहा है। वर्तमान समय मे व्यक्ति को अनेक विधाओं में पारंगत होना चाहिए जिससे वे आगे चलकर अपने जीवन मे रुचि के अनुरूप आत्मनिर्भर बन सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पुरषोत्तम सल्लुर, पार्षद श्री जितेंद्र हेमला, पार्षद श्री लक्ष्मण कडती, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी आर बघेल ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी में आयोजित समर कैम्प में ग्रामीण और नगरीय बच्चों के लिए ढोलक तबला हारमोनियम एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य, सॉफ्ट टॉयज़, चित्रकारी, रंगोली, मेहंदी, पाक कला, बांस शिल्प, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, साफ्ट बाल, एथलेटिक्स, तैराकी, मार्शल आर्ट, जुडो, खिलौना निर्माण आदि विधाएं शामिल की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण रखा गया है ।

रूचि की अभिव्यक्ति (तृतीय आमंत्रित)
बीजापुर 02 मई 2023- बीजापुर जिले के 04 विकासखण्डों के 8 ग्राम पंचायतों मे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक रीपा में आजीविका गतिविधियों एवं उत्पादन इकाईयों हेतु तकनीकी सहयोग एजेंसी  TSA का चयन किया जाना है।  TSA का कार्य मुख्य रूप से गतिविधियॉं चयन, बेरोजगार युवाओं-युवतियों, समितियों, महिला समूहों एवं उद्यमी का क्षमता संवर्धन, कौशल उन्नयन, बैकवर्ड एंड फॉरवर्ड लिंकेज, उत्पादों का मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाना है। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस स्थापित करने की प्रणाली विकसित करना है। गोठान सिमिति एवं प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान (बी-प्लान) तैयार करना, प्लान का क्रियान्वयन करना आदि कार्य भी शामिल है। इस हेतु प्रत्येक रीपा के लिए आवश्यक स्टॉफ रीपा मैनेजर स्थाई रूप से नियुक्त करना होगा। जो जनपद पंचायत स्तर पर सहयोग एवं रिर्पाेट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर एक समन्वयक-मैनेजर नियुक्त करना होगा। जिसका उत्पादन विपणन एवं ब्रांडिग-पैकेजिंग में कार्य अनुभव न्यूनतम 03 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होगा। इस हेतु इच्छुक संस्थाओं-फर्मों से मोहर बंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की जाती है। अन्य नियम एवं शर्ताें की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर के सूचना पटल पर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय बीजापुर जिले की वेबसाईट http://bijapur.gov.in पर उपलब्ध है। वहीं निविदा हेतु प्रारंभ की तिथि 28 अप्रैल 2023 एवं अंतिम तिथि 11 मई 2023 सायं 5ः30 बजे तक, प्राप्त निविदा खोलने की तिथि 12 मई 2023 दोपहर 3 बजे, संस्था का प्रस्तुतीकरण 12 मई 2023 को सायं 4ः30 बजे रखी गयी है।



सौर सुजला योजनाओं का लाभ लेने किसानों से अपील
बीजापुर 02 मई 2023-  कृषि विभाग के उप संचालक श्री पीएस कुसरे ने विधुत विहीन क्षेत्रों में सिचाई की समुचित व्यवस्था और उत्पादन में वृद्धि के लिए सौर सुजला योजना के तहत किसानों को आवेदन करने की अपील की है उन्होंने ने बताया कि सौर सुजला योजनांतर्गत वर्तमान सत्र मे प्राप्त लक्ष्यों के आधार पर जिले के कृषको को सौर सुजला का कनेक्शन दिया जाना है।
जिसका अधिक से अधिक लाभ लेवें एवं अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन जमा करें। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि का बीण् वन, खसरा,  नक्सा, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं जल स्त्रोत जैसे बोर, कुंऑ, नदी के साथ फोटोग्राफ्स संलग्न करें। सोलर पंप स्थापना हेतु हितग्राही अंश राशि के रूप में 03 एचपी के कनेक्शन हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 10 हजार रूपए अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 15 हजार रूपए एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही हेतु 21 हजार रूपए निर्धारित है। वहीं 5 एचपी के कनेक्शन हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 15 हजार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 हजार एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही के लिए 25 हजार रूपए हितग्राही अंश राशि निर्धारित है। जिसमें प्रोसेसिंग फीस 03 एचपी हेतु 3 हजार रूपए एवं 5 एचपी हेतु 4 हजार 8 सौ रूपए क्रेडा विभाग के जिला कार्यालय में जमा कर रशीद प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *