कवर्धा, 02 मई 2023 मिशन वात्सल्य अंतर्गत किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संषोधित 2021 के तहत् जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा देखरेख एवं संरक्षण की जरूरतमंद बच्चों को मिशन वात्सल्य अंतर्गत संस्थागत सेवाएं प्रदान करने के लिये शासकीय बाल गृह कवर्धा संचालित किया जा रहा है।
संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग एवं कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी एल भुआर्य के मार्गदर्शन में बाल देखरेख संस्था शासकीय बालगृह में निवासरत बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास उत्साह वर्धन तथा तनाव मुक्त करने बच्चों के मनोरंजन के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत तीन दिवसीय स्पोर्टस फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें विभिन्न खेल एवं गतिविधियां दौड़ 100 मीटर, रिले रेस, लम्बी कूद, मैराथन, फूटबाल, कब्बडी, खो-खो, बैडमिन्टन, बॉस्केटबाल, बोर्ड गेम सतरंज, लूडो, कैरम क्रिकेट आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 19 बच्चों को पुस्स्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विवेका हरीश, श्रीमती कृतिका सिंह, सत्य मित्र शास्त्री प्रबंधक विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, संरक्षण अधिकारी संस्थागत सुश्री क्रांति साहू, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत श्री राजाराम चंद्रवंशी, श्री रितेश तंबोली, अविनाश ठाकुर, सुरेश साहू, घनाराम निर्मलकर, महेंद्र ध्रुव, चंद्रकांत चंद्रवंशी, श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे, श्रीमती श्यामा धुर्वे, श्रीमती नितिन किशोरी वर्मा, राजेंद्र वर्मा, बलवीर सिंह, पुनीत राम, धृतलहरे, बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष श्रीमती अंजना तिवारी, सदस्य श्रीमती इरशाद बेगम, सदस्य विश्वनाथ साहू, राजेंद्र कुमार बारले, विष्णु सिंह चंद्रवंशी एवं शासकीय बालगृह कवर्धा के सभी बच्चे उपस्थित थे।