विशेष पिछड़ी जनजाति (पीव्हीटीजी) संबधी विकास कार्यो को प्राथमिकता से करें पूर्ण कलेक्टर श्री सिन्हा ने की विशेष केन्द्रीय सहायता, विशेष पिछड़ी जनजाति (पीव्हीटीजी) के स्वीकृत कार्यो की समीक्षा रायगढ़, 2 मई 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विशेष पिछड़ी जनजाति(पीव्हीटीजी) के स्वीकृत कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह कार्य विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत कार्यों के लिए स्वीकृत किया गया। जिसका संपूर्ण लाभ उन्हें मिले यह सुनिश्चित करना होगा। इन कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने क्रेडा अन्तर्गत स्वीकृत विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत परियोजना क्षेत्र के 05 विकासखंड में सोलर पंप स्थापना कार्य एवं विशेष केन्द्रीय सहायता योजनांतर्गत सौर संयत्रों का स्थापना की समीक्षा की। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि परियोजना क्षेत्र के जनजातीय लघु, सीमांत कृषकों को सिंचाई सुविधा हेतु सोलर पंप स्थापना के 17 कार्य स्वीकृत हुए थे, जिसमें 13 कार्य पूर्ण किया जा चुका है, शेष कार्य प्रगतिरत है। इसी प्रकार विशेष केन्द्रीय सहायता योजनांतर्गत सौर संयत्रों स्थापना के तहत कन्या छात्रावास, आवासीय विद्यालयों, आश्रमों में सौर उर्जा सयंत्र की स्थापना के स्वीकृत सभी 6 कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सुदूर अंचल के संस्थानों एवं स्ट्रीट में सोलर लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग द्वारा बताया गया कि आईएफआर लाभार्थियों सहित खरीफ मौसम के दौरान स्थानीय बागवानी नर्सरी केन्द्रों द्वारा चिन्हित समूहों को स्थानीय सब्जी खाद्य पौधों का गहन वृक्षारोपण और प्राथमिक प्रसंस्करण के माध्यम से 20 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग के स्वीकृत टीबी से बचाव, एनिमल बाईट केयर हेतु नि:शुल्क ईलाज, सिकलसेल रोगियों का इलाज व टेस्ट, दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, जनजाति हाट बाजार में स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्वास्थ्य स्वच्छता जागरूकता सृजन शिविर की प्रगति की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि आदिवासी व विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को विशेष तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करना एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीडब्लूडी द्वारा जिले के तीन स्थानों में किए जा रहे छात्रावास निर्माण प्रगति की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया कि कुडेकेला में बाह्य प्लास्टर कार्य एवं फ्लोरिंग कार्य प्रगति पर है, कुडुमकेला में लिंटल लेवल तक ईट जोड़ाई कार्य प्रगति पर है, इसी प्रकार पखनाकोट में ग्राउड बीम ढ़लाई का कार्य एवं बाउड्रीवाल बीम में ईट जोड़ाई का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति से संबधित योजनाओं का संचालन करने वाले सभी विभाग योजनाओं का समुचित लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को प्रदान करें, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके।