- शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र किए जायेंगे जारी
- डोंगरगांव में संयुक्त जिला स्तरीय निःशुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर 6 मई को
- गोबर पेंट का उपयोग निर्माणाधीन शासकीय कार्यालयों में करने के दिए निर्देश
- छत्तीसगढ़ सामाजिक अर्थिक सर्वेक्षण के डाटा के संबंध में दावा-आपत्ति के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 5 मई से 15 मई तक ग्रामसभा का आयोजन
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
मोहला, मई 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं राजनांदगांव जिले के संयुक्त जिला स्तरीय निःशुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर 6 मई को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल डोंगरगांव में आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों के हाथ एवं पैरों की माप ली जाएगी तथा उन्हें कृत्रिम हाथ-पैर बनाकर दिया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग विभाग सहित संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। शिविर में मेडिकल बोर्ड होगा तथा दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने छात्रावास, आश्रम एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन करने के लिए कहा। नशा मुक्ति के लिए काउंसलिंग की जाएगी तथा ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए प्राप्त आवेदनों का शीघ्रता से सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के डाटा के संबंध में दावा-आपत्ति के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 5 मई से 15 मई तक ग्रामसभा का आयोजन किया जाना है। जिसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 13 मई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क सरखेड़ा में गोबर पेंट यूनिट की शुरूआत की गई है। जिसका उपयोग सभी निर्माणाधीन शासकीय कार्यालयों में उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के तहत फ्लाई ऐस ब्रिक्स तैयार किया जा रहा है। सभी निर्माण एजेंसियों को मांग प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में अतिशीघ्र गेट और बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिटफंड कंपनी के निवेशकों को अगले सप्ताह तक शत प्रतिशत राशि आबंटन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग लोगों से प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत पीपीईएस साफ्टवेयर में जिले में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की त्रुटि रहित डाटा प्रविष्टि शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अगले माह होने वाले 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस एवं 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जाना है। उन्होंने इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भेंट मुलाकात के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, आयुष्मान कार्ड, देवगुड़ी निर्माण, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, अमृत सरोवर सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आचला, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।