छत्तीसगढ़

दरिमा एयरपोर्ट का कार्य युद्धस्तर पर जारी, कलेक्टर ने लिया जायजा

अम्बिकापुर, मई 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बुधवार को दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में चल रहे उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट उन्नयन के सभी कार्य तक समय में पूरा करने के  अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग, रन-वे, पेरीमीटर, वाच टावर, एप्रोन आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों से भी जानकारी ली। कलेक्टर ने एयरपोर्ट के सभी कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को देख-रेख के निर्देश दिए। ठेकेदार को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर उन्नयन कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि डीजीसीए के ऑब्जर्वेशन को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यकताओं को जल्द पूरा करें। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेट्रोलिंग ड्यूटी और जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। इस दौरान पर एसडीएम अम्बिकापुर श्री डी एस उइके सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *