छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं पर करें त्वरित अमल – कलेक्टर

औंरापानी में बाईक एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

खरीफ के पहले सभी किसानों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराएं

मुंगेली, मई 2023// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के जरहागांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई विकास एवं निर्माण कार्यों की घोषणाओं पर त्वरित अमल करें। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी घोषणाओं की जानकारी देते हुए प्रस्ताव मंगाए हैं। बैठक में उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट को सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय करने तथा सभी विभागों के कार्यालयों में खाद के रूप में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी गौठानों का लगातार निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने जिला हास्पिटल में निजी चिकित्सकों द्वारा की जा रही सिजेरियन प्रसव के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के किसान हितग्राहियों को एटीएम कार्ड जारी करने के संबंध में जानकारी ली और आगामी खरीफ विपणन वर्ष के पहले शत-प्रतिशत हितग्राहियों को एटीएम जारी करने तथा सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के बैगा आदिवासियों को लाभांवित करने हेतु शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पथरिया में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल की लेत लतीफी पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के साथ ही सरगांव, मोतिमपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल के वर्कआर्डर के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही उन्होेंने जिला हास्पिटल में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति, जनरेटर की व्यवस्था, पेयजल, गार्डन के संबंध में जानकारी ली और अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुदूर वनांचल ग्राम औंरापानी में बाईक एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का जिले में क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली तथा योजना से जिले के नागरिकों को लाभांवित करने हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मिलेट्स कैफे के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली और निर्धारित समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम, आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं, छात्रवृत्ति योजना, सड़क मरम्मत कार्य, काल सेंटर, स्वच्छ भारत मिशन, वन अधिकार पट्टा, हाऊसिंग बोर्ड, चिराग योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जल जीवन मिशन, नर्सिंग होम एक्ट के तहत निजी अस्पतालों का निरीक्षण आदि के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में गौठानों में चारा पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर भी नजर बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे एवं श्रीमती प्रिया गोयल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *