मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा बजट सत्र में एयरपोर्ट विकास के लिए मिल चुका है 48 करोड़ के विशेष अनुदान का प्रावधान
09 से 12 मई को डीजीसीए की टीम निरीक्षण करेगी
अम्बिकापुर, मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरगुजा संभाग को हवाई सेवा की सौगात जल्द मिलने वाली है। गुरुवार को मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर ट्रायल लैंडिंग सफल रही। अम्बिकापुर मुख्यालय के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट उन्नयन कार्य लगभग पूरा हो चुका है। विमानन विभाग द्वारा ट्रायल लैंडिंग सफल रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा बजट सत्र में अम्बिकापुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 48 करोड़ के विशेष बजट का प्रावधान किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देशानुसार विमानन विभाग और जिला प्रशासन के सतत प्रयासों से मां महामाया एयरपोर्ट से शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
मां महामाया एयरपोर्ट में गुरुवार को नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत की मौजूदगी में प्लेन से लैंडिंग टेस्टिंग की गई। रायपुर से आए कैप्टन पंकज जायसवाल ने बताया कि ये टेस्टिंग रनवे और एयरपोर्ट की फैसिलिटी को चेक करने के किया गया है। प्लेन लैंडिंग बहुत ही सुविधा जनक थी। उन्होंने रनवे में किए गए कार्य पर संतुष्टि जताई।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया ने बधाई देते हुए कहा कि सरगुजा वासियों को दरिमा एयरपोर्ट से जल्द घरेलू हवाई सेवा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा से घरेलू हवाई सेवा सरगुजा की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। आज दरिमा एरपोर्ट का प्रारंभिक परीक्षण शुरू हुआ है, अब जल्द ही दरिमा एरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद है। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है। सरगुजा अंचल के लोगों को हवाई सेवा का बेसब्री से इंतजार था, जो जल्द ही खत्म होने वाला है।
मां महामाया एयरपोर्ट का रनवे करीब 1920 मीटर का बनाया गया है जिसमें 9 सीटर प्लेन लैंडिंग कराया गया। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण बड़ा टेक्निकल काम होता है। रनवे पर प्लेन लैंडिंग टेस्टिंग सही रही है। उन्होंने बताया कि 9 से 12 मई को डीजीसीए की टीम निरीक्षण करेगी। जिससे मां महामाया एयरपोर्ट हवाई सेवा की लायसेंस प्रक्रिया में मदद मिलेगी। लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बरसात से पहले घरेलू हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। बता दें कि पिछले चार महीने से 40 मशीने और लगभग 400 श्रमिक, 30 से ज्यादा अधिकारी दिन-रात एयरपोर्ट उन्नयन में काम कर रहे हैं। वहीं कलेक्टर दरिमा एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के द्वारा 3-सी श्रेणी मानक को पूर्ण करने के लिए निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा है। इस दौरान खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री शफी अहमद, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष श्री भानुप्रतापपुर सिंह, नगर निगम महापौर श्री अजय तिर्की, सहित एसपी श्री भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।