छत्तीसगढ़

रीपा तमनार में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय उद्यमी सम्मेलन

रायगढ़, मई 2023/ महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत जिले के 7 विकासखंडों के 14 रीपा में प्रस्तावित तिथिवार इच्छुक बड़े किसान, छोटे उद्यमी, राजीव गाँधी मितान क्लब, एसएचजी की महिलाये एवं पुरुष के आजीविका संवर्धन एवं आर्थिक स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरीय उद्यमी सम्मेलन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में जिले के तमनार विकासखंड के तमनार एवं मिलूपारा रीपा से उद्यमी सम्मेलन शिविर की शुरूआत की गई। इस शिविर का मुख्य उददेश्य उद्यमी रीपा में अपना उद्यम (सेटअप) आसानी से लगा कर ग्रामीण बेरोजगार युवक/ युवतियों को काम दे सके जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। एफपीओ के माध्यम से हजारों किसानों को लाभ दिलाया जायेगा जिससे की एफपीओ अपना भण्डारण, प्रसंस्करण, पैकिंग तथा ब्रांडिंग कर जैविक उत्पाद को अच्छे तरीके से बाजार में बेच सके। इस हेतु आवश्यकतानुसा वर्किंग शेड, बिजली व्यवस्था, पानी, इन्टरनेट, पार्किग इत्यादि की सुविधाए प्रदाय की जा रही है।
उद्यमी सम्मेलन शिविर में तमनार रीपा के उद्यमियों में सुरेंद्र पटनायक, अन्नपूर्णा वैष्णव एवं अन्य ने बताया कि उन्हें किस प्रकार रीपा योजना से लाभ हुआ। इसके अलावा विकासखंड तमनार के विभिन्न ग्रामों के उद्यमी ने अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग, डीआईसी, अंत्याव्यवसायी, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सीएसआर जिंदल, हिंडाल्को, अंबुजा प्रतिनिधि, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण बैंक से लाभान्वित उद्यमियों द्वारा आज सम्मेलन में रीपा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं रीपा में उद्यम स्थापित करने हेतु अपनी इच्छा जाहिर की साथ ही अपना अनुभव साझा किया। आगामी तिथियों में जिले के समस्त रीपा में उद्यमी सम्मेलन किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *