छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली बैंकर्स की बैठक

  • वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य को उत्तरदायित्व के साथ पूर्ण करने कहा
  • सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में योगदान देने बैंकर्स आये आगे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दान की स्मार्ट टीवी
    राजनांदगांव, मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैंकर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी बैंक अपने निर्धारित लक्ष्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लक्ष्य को पूर्ण करते हुए जिले को अग्रणी जिला बनाने की दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिले में योजनाओं के तहत प्रगति दिखे और हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति मिले। यह सभी बैंकों के लक्ष्य में शामिल हो। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि सभी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा की ऐसे बैंकर्स के विरूद्ध शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।
    बैंकों ने निभाई सामाजिक सहभागिता, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दान की स्मार्ट टीवी-
    बैठक के दौरान बैंकर्स ने सामाजिक सहभागिता की दिशा में अपना योगदान दिया। आईडीबीआई बैंक राजनांदगांव, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के बैंक प्रबंधक ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी दान किया। स्मार्ट टीवी दान करने पर कलेक्टर ने संबंधित बैंक के अधिकारियों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *