छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एटीसी टावर में तकनीकी उपकरणों का किया निरीक्षण, देखा एयरपोर्ट का व्यू

अम्बिकापुर 6 मई 2023/ मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान एटीसी टावर, हाईजैक रूम, एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग, रन-वे, पेरीमीटर, वाच टावर, एप्रोन आदि का निरीक्षण किया। 364 एकड़ में फैले एयरपोर्ट से सरगुजा वासियों को दरिमा एयरपोर्ट से जल्द घरेलू हवाई सेवा मिलेगी। यहां सिविल एवं विद्युतीकरण, रनवे, विस्तार एवं एप्रन तथा टैक्सी-वे निर्माण, ड्रेनेज निर्माण कार्य, बाउण्ड्रीवाल, टर्मिनल बिल्डिंग, फायर स्टोर व ट्रेनिंग सेंटर मौसम विभाग एवं ग्राउण्ड स्टॉफ, पेनल रूम, सी.सी.आर. रूम एंटी हाईजेकिंग रूम, एप्रोच रोड हेतु, सी.एन.एस., एटीसी स्टोर, 6 नग वाच टॉवर, फायर शेड रिपेयर एवं पापी लाईट केबलिंग एवं अन्य विद्युतीकरण का कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री ने यहां उपस्थित सेफ्टी मैनेजर से एयरपोर्ट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यहां 3 एटीआर 72 जहाज एक साथ खड़े रह सकते हैं, यहां किसी भी आपात स्थिति हेतु आइसोलेशन वे भी बनाया गया। टावर अत्याधुनिक नए तकनीकों से लैस है, जिसके द्वारा एयरक्राफ्ट के लैंडिंग, टेकऑफ तथा पार्किंग में मदद मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी पायलट तक पहुंचाई जा सकेगी। टावर की ऊंचाई 9 मीटर है, यहां से 360° डिग्री पर निगरानी की जा सकती है। यहां 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। टावर में वीएचएफ सेट, पापी कंट्रोल तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *