छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्यो की बैठक

कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित कर शैक्षणिक स्तर को बेहतर करने के दिए निर्देश

बेहतर शिक्षा प्रदान करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

 जांजगीर चांपा, मई 2023/ कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ विद्यालय एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय की समीक्षा बैठक ली । बैठक में उन्होंने सभी अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम का विषयवार कक्षावार परीक्षा परिणाम की समीक्षा की। जिसमें ग्रेस से पास विद्यार्थियों के लिए विशेष कोचिंग एवं 75 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों के विषय शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश में आनलाईन ऑफलाईन दोनों माध्यम से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु शिक्षकों को ईमानदारी से काम करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूरे जिले में शैक्षिक गुणवत्ता कायम करने हेतु कक्षा अध्यापन में सहायक शिक्षण सामग्री का प्रयोग करते हुए आकर्षक सरल और सहज ढंग से अध्यापन हेतु वालरिच, कार्डबोर्ड के साथ एस.सी.आर.टी. एवं एन.सी.आर.टी. द्वारा प्रकाशित पुस्तको का प्रयोग करने के लिए कड़े निर्देश दिये तथा युगबोध, प्रबोध,अजलमाला आदि कुंजियों का प्रयोग अध्यापन में वर्जित करने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रवेश संबंधी अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ  विद्यालय में प्रवेश हेतु शासन के गाईडलाइन का पालन करते हुए 10 मई 2023 तक प्रवेश सम्पन्न करे एवं जिन विद्यालयों में सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है वहां लॉटरी के माध्यत से पूर्ण पारदर्शिता के साथ विडियोग्राफी करते हुए प्रवेश कार्य सम्पन्न करे।उन्होंने हिन्दी माध्यम विद्यालय डोंगाकोहरीद, भैसो, पोडीदल्हा, खिसोरा, शिवरीनारायण एवं अफरीद नवीन सेजेस विद्यालयों के कैम्पस में संचालित कक्षा के आधार पर प्रवेश लेने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ विद्यालयों में जो निर्माण कार्य चल रहा है उसकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए प्प्राचार्यो को 15 दिवस के भीतर निर्माण प्रगति रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर के पास प्रस्तुत करने का निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने स्थापना संबंधी रिक्त पद की जानकारी प्राप्त कर उसे त्वरित विज्ञापन के माध्यम से भरने हेतु निर्देश दिए। यदि किसी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ विद्यालय में कुछ कक्षाएँ नही चल रही है और वहाँ शिक्षक मौजूद है तो उन्हें आवश्यकता अनुसार दूसरे सेजेस विद्यालय में व्यवस्था करने निर्देशित दिए। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने उपरोक्त बिन्दुओं के आधार सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ विद्यालयों के प्राचार्यो के कार्यों की समीक्षा एवं मुल्यांकन किया एवं जिला शिक्षा अधिकारी और सभी प्राचार्यो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अच्छे परीक्षा परिणाम एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने हेतु  निर्देशित किया गया। बैठक में जिला शिक्षाअधिकारी एवं सभी स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *