अम्बिकापुर 8 मई 2023/ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक कक्षाओं में प्रवेश हेतु ली गई थी। इस परीक्षा में कक्षा 11वीं व 12वीं के गणित और विज्ञान दोनों संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्रचार्या श्रीमती लीना थॉमस ने बताया कि इस विद्यालय में बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं, यह गर्व की बात है। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। इस विद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जा रही है। ज्ञातव्य है कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यालय के उच्चतर खंड में प्रवेश दिया जाएगा तथा प्राथमिक व माध्यमिक खंड में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश देना निर्धारित किया गया है।