- कलेक्टर ने ग्राम रानीतराई में समर कैम्प की विधिवत शुरूआत की
- निजी स्कूलों की तर्ज पर गांव के प्राथमिक शालाओं में समर कैम्प किया गया प्रारंभ
- समर कैंप को लेकर बच्चों और पालकों में भारी उत्साह
- चित्रकारी, खेलकूद, नृत्य सहित विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
राजनांदगांव, मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की सोच और परिकल्पना के अनुरूप शासकीय स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर बच्चों और पालकों में भारी उत्साह देखा गया। आज 8 मई को जिला राजनांदगांव के सभी 4 विकासखंडों के कुल 884 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में समर कैम्प का आयोजन शिक्षकों, पालकों एवं बच्चों की स्वैच्छिक सहमति के आधार पर किया गया। कुल 884 शालाओं में समर कैम्प का आयोजन आज 8 मई को किया गया। जिसमें 1010 शिक्षकों ने उपस्थिति दी तथा 9562 बच्चों की उपस्थिति आज के कार्यक्रम में रही। कुल 33 गतिविधियों का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम रानीतराई में समर कैम्प की विधिवत शुरूआत की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निजी स्कूलों की तर्ज पर गांव के प्राथमिक शालाओं में समर कैम्प प्रारंभ किया गया। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राएं सीख सकें और लाभान्वित हो सकें। समर कैम्प को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों को जोड़ा गया है। समर कैम्प में सभी शिक्षक स्वेच्छा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जिला इतिहास रचने वाला जिला है। राजनांदगांव के शिक्षक, अभिभावकों ने रिकार्ड बनाते हुए जनसहभागिता से सभी प्राथमिक शालाओं में नि:शुल्क टीवी उपलब्ध कराया है। आप सभी स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने की दिशा में योगदान दे सकते हैं। कोई व्यापारी है, महिला संगठन, सरपंच, महिला स्वसहायता समूह सभी स्मार्ट टीवी उपलब्ध करा सकते हैं। शिक्षकों ने भी इसमें अपना योगदान दिया है। यहां से विद्यार्थियों को विकासखंड स्तर से जिला स्तर तक लेकर जाना है। मोबाईल के साथ ही कम्प्यूटर संगवारी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्राम किरगी में भी समर कैम्प का अवलोकन किया तथा सभी की हौसला अफजाई की।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह द्वारा समर कैम्प के बारे में विस्तार से सभी ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा पालकों, बच्चों को प्रेरित किया गया कि वह समर कैम्प का अधिक से अधिक लाभ लें तथा अपने भीतर निहित प्रतिभा को सामने लाएं और स्कूल की गतिविधियों से जुड़कर शैक्षिक गतिविधियों में अपने आप को बेहतर कर सकें। यहां माताओं ने भी उत्साहपूर्वक बच्चों को चित्रकला, कारपेट बनाना, मेहंदी आर्ट, बैंबू आर्ट सिखाया और अपनी सहभागिता निभाई। उल्लेखनीय है कि समर कैम्प 2023 में बच्चों में निहित प्रतिभा को सामने लाने के लिए चाहे हो खेलकूद हो, चित्रकारी या नृत्य शासकीय स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिले के सभी विकासखंडों में भी जिले स्तर के अधिकारियों द्वारा समर कैम्प का अवलोकन किया गया। जहां छुरिया विकासखंड में जिले के जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहरे द्वारा तथा राजनांदगांव विकासखंड में सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री प्रभात मर्कले एवं सहायक संचालक श्रीमती संगीता राव द्वारा भी भ्रमण किया गया। समर कैम्प में जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, सहायक संचालक आजाक दीक्षा गुप्ता,सहायक परियोजना समन्वयक श्री मनोज मरकाम, सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती प्रनीता शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक की उपस्थिति रही। समर कैम्प में विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक एवं सभी शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।