अम्बिकापुर 9 मई 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार जिन शहरों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के काम करने के अवसर उपलब्ध हो वहां सखी निवास संचालित किए जाने का लेख किया गया है। इस संबंध में मिशन शक्ति अंतर्गत सखी निवास योजना के पुनरीक्षित दिशा-निर्देश के तहत व्यावहारिक और पूर्ण प्रस्ताव भारत शासन को प्रेषित किए जाने का निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षित दिशा-निर्देश की जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत शासन की वेबसाइट www.wcd.nic.in पर उपलब्ध है। सखी निवास हेतु दिए गए दिशा निर्देशानुसार प्रस्ताव 31 मई 2023 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रेषित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया जा सकता है।