छत्तीसगढ़

*गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के तहत बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं मशरूम उत्पादन हेतु शेड निर्माण का प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर भेजने के निर्देश*

*गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और खाद उठाव के निर्देश*
*कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा*
            गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 मई 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने तीनों जनपद सीईओ, दोनों नगर पंचायत सीएमओ, ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन एवं पशुधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक शसक्त बनाने की दिशा में गौठानों में मल्टीएक्टीविटीज के तहत ज्यादा से ज्यादा आजीविका गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होने गांवों के समीप वाले बड़े गौठानों में बकरी पालन, मुर्गीपालन एवं मशरूम उत्पादन के लिए शेड निर्माण हेतु एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होने आवर्ती चराई वाले गौठानों में सामूदायिक बाड़ी लगाने, गौठान क्षेत्रों के आस-पास मनरेगा से निर्मित तालाबों-डबरियों में मछली पालन के लिए गौठान समूहों को प्राथमिकता से आबंटित करने तथा मछलियों के विकास के अनुकूल तालाबों में काली मिट्टी डालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौठानों में फलदार पेड़-पौधे लगाने के भी निर्देश दिए।               कलेक्टर ने सभी गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की मात्रा बढ़ाने तथा निर्मित खाद का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने वर्मी कम्पोस्ट उठाव के लिए कार्य योजना बनाकर किसानों, वन, कृषि, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य प्रयोजनों के लिए खाद की मात्रा सहित सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोमूत्र खरीदी में भी वृद्धि लाने तथा ग्रामीणों को गौमूत्र इकट्ठा करके दूसरे दिन विक्रय हेतु प्रोत्साहित करने कहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *