*बेमौसम बारिश से फसलों और जानमाल के नुकसान का सर्वे कर शीघ्र प्रस्तुत करें प्रतिवेदन*
*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 मई 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पहले मरम्मत योग्य सभी स्कूलों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने तीनों जनपद सीईओ को विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से समन्वय कर लघु मरम्मत कार्यो के तहत स्कूलों का मरम्मत कराने और डिस्मेंटल योग्य जर्जर शाला भवनों की जानकारी पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पिछले कई दिनों से हो रहे बेमौसम बारिश से फसलों और जानमाल के नुकसान का सर्वे कराकर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने फसलों की क्षतिपूर्ति और प्राकृतिक आपदा में आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार करने कहा। उन्होंने नरवा विकास के तहत स्वीकृत अप्रारंभ कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने, मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण में वसूली की कार्रवाई करने, पीडीएस दुकानों का तिरंगे रंग में रंग-रोगन, पेयजल एवं सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने और शत प्रतिशत पीडीएस दुकानों में ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। उन्होने पीडीएस के सभी बारदाने इकट्ठा करने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीडीएस का एक भी बारदाना बाहर विक्रय नहीं होना चाहिए ताकि धान खरीदी के दौरान बारदानों की कमी नहीं हो। कलेक्टर ने जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की समीक्षा के दौरान अवैध रूप से पेड़ कटाई की शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने डीएफओ को कहा। उन्होने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायकों को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत भौतिक सत्यापन हेतु 16 लंबित आवेदनों का निराकरण करने तथा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का ग्राम सभा में अनुमोदन एवं दावा आपत्ति निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्व सहायता समूहों का लंबित भुगतान, मजदूरी भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, नियमितीकरण, वन अधिकार पट्टा, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पेंशन भुगतान, नक्शा बटांकन, सीमांकन, अवैध कब्जा हटाने, नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण आदि अनेक प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्री आनंदरूप तिवारी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।